Advertisement

साले ने की चाकू से गोदकर जीजा की हत्या, बहन के साथ की इस हरकत से था नाराज

सहारपुर में आपसी रंजिश में साले ने जीजा को चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक एहसान आरोपी की बहन को भगाकर ले गया था. इसके बाद से दोनों परिवारों में रंजिश शुरू हो गई थी.

साले ने चाकू से गोदकर किया जीजा का मर्डर साले ने चाकू से गोदकर किया जीजा का मर्डर
अनिल भारद्वाज
  • सहारनपुर,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में साले ने चाकू से गोदकर जीजा की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जीजा साले में पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक ने सात माह पहले ही आरोपी की बहन को भगाकर उससे शादी की थी. इसकी वजह से दोनों परिवारों में रंजिश शुरू हो गई थी. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक, एहसान नाम का युवक खाताखेड़ी इलाके में फल बेचने का काम करता था.

Advertisement

लगभग सात माह पहले वह रब्बू नाम के दूसरे फल विक्रेता की बहन को भगाकर ले गया था. तभी से दोनों के बीच रंजिश पैदा हो गई थी. कुछ दिन एहसान आया और फिर से अपनी फल की रेहड़ी लगाने लगा. 

साले ने जीजा को चाकू से गोद डाला 

गुस्साए रब्बू ने उसे देखा और उसका विरोध करने लगा. दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया फिर रब्बू ने अपनी रेहड़ी से चाकू निकाला और एहसान की गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

बहन को भगा ले जाने से हुई थी रंजिश

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि करीब सात माह पहले रब्बू की बहन को मृतक एहासान भगाकर ले गया था. तभी से दोनों परिवारों के बीच रंजिश शुरू हो गई. इस दौरान समाज के जिम्मेदार लोगों ने दोनों परिवारों के बीच समझौता भी कराया था.

Advertisement

मगर, बात ज्यादा दिन तक नहीं चली. गुरुवार को रब्बू के पास एहसान पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद एहसान की गर्दन पर रब्बू ने चाकू से वार कर दिया. एहसान की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने रब्बू को गिरफ्तार कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement