Advertisement

Pilibhit: भाई ने की बहन के प्रेमी की हत्या, लाश को 5 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया

पीलीभीत में तीन दिन से गायब युवक की लाश नदी किनारे गड्ढे में दबी मिली. पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई थी. मृतक का आरोपी की बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है.

हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन दिन से गायब युवक की लाश नदी किनारे गड्ढे में दबी मिली, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन प्रेमिका का भाई मुख्य आरोपी विजय अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. 

Advertisement

जहानाबाद थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव का रहने वाला सोनू सिंह (24) 13 फरवरी से घर से निकला था. इसके बाद अचानक गायब हो गया. परिजनों ने हर जगह ढूंढा पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने 15 फरवरी को स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और गांव के ही विजय नाम के युवक पर शक जताया. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की.

इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली. जांच के दौरान पुलिस को कई सुरागमिले और शक के आधार पर विजय के दो साथी कमलेश व शिशुपाल को हिरासत में लिया गया. शुरुआत में दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन सख्ती से पूछताछ के दौरान दोनों टूट गए और अपना गुनाह कबूल कर लिया. कमलेश व शिशुपाल की निशानदेही पर पुलिस ने शव बारामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मुख्य आरोपी विजय की तलाश में जुट गई. 

Advertisement

कमलेश और शिशुपाल ने पुलिस को बताया कि विजय की बहन का मृतक सोनू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी पूरे गांव को थी. विजय ने दोनों को कई बार समझाया पर वो नहीं माने और छिपकर मिलते रहे. विजय ने 13 फरवरी को सोनू को बहाने से मिलने को बुलाया और उसे जमकर शराब पिलाई. फिर गमछे से उसका गला घोंट दिया और लाश को गांव से चार किलोमीटर दूर नदी किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया.

वहीं इस मामले पर सदर पीलीभीत के सीओ विजय दहिया ने बताया कि मृतक की 15 तारीख को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी. उसके बाद सर्विलांस की मदद से तलाश शुरू की गई, कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. उनकी निशानदेही पर गड्ढे में दबे शव को बरामद किया. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement