
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में दो दोस्तों ने मिलकर अपने तीसरे दोस्त की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इस हत्या को अंजाम इसलिए दिया गया क्योंकि वह शराब के नशे में उन दोनों को गाली दे रहा था. इसके बाद इन्होंने मिलकर अपने दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके शव को नाले में फेंक दिया.
पुलिस ने घटना के 6 दिन बाद मामले का खुलासा करते हुए मृतक देव सिंह के दोनों दोस्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद किया. पुलिस को बताया कि देव सिंह शराब के नशे में लल्लू और छोटू को भद्दी भद्दी गालियां दे रहा था. इसके बाद दोनों ने उसकी हत्या करने की ठान ली थी.
दो दोस्तों ने मिलकर की दोस्त की हत्या
इसके बाद खेत से देव सिंह को जाते वक्त उसके सिर पर पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया और शव को नाले में फेंक दिया. इस मामले पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने खुलासा करते हुए बताया कि 22/ 23 जुलाई की रात में मूसानगर थाना क्षेत्र के नाले में शव पड़ा हुआ मिला था. मृतक की पहचान के बाद आसपास और परिजनों के बयान लिए और पुलिस उसके दोस्तों तक पहुंच गई.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की गई और उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और जिस हथियार से दोनों ने हत्या की थी उसको भी बरामद कर लिया है.