Advertisement

प्रधानी के चुनाव में वोट नहीं डालने पर रंजिश, महिला की गोली मारकर हत्या, 2 दिन पहले भी हुआ था झगड़ा

फिरोजाबाद में प्रधानी के चुनाव को लेकर हुई रंजिश के चलते एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को शव को उठाने नहीं दिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गीता देवी की गोली मारकर हत्या (फाइल-फोटो) गीता देवी की गोली मारकर हत्या (फाइल-फोटो)
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में प्रधानी के चुनाव को लेकर हुई रंजिश के चलते एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

बताया जा रहा है कि बुधवार रात गीता देवी उर्फ गुडडी (42) पक्ष और अजय पाल पक्ष में आपस में मारपीट हुई. दोनों तरफ से पथराव के साथ फायरिंग भी हुई, इस दौरान छत पर खड़ी गीता देवी के सिर गोली लग गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

प्रधानी के चुनाव को लेकर हुई रंजिश में महिला की हत्या

हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को शव को उठाने नहीं दिया. जब कई थानों की फोर्स तथा पुलिस अधीक्षक देहात रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा.

दो दिन पहले भी हुआ था दोनों पक्षों में विवाद

बता दें, दो दिन पूर्व भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इसमें पुलिस रिंकू नाम के युवक को पकड़कर ले गई थी. अजय पाल प्रधानी के चुनाव में वोट न मिलने के चलते रंजिश मानने लगा था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले में पर पुलिस अधीक्षक देहात रणविजय सिंह का कहना है कि दो पक्षों में आपसी रंजिश में यह गोली कांड हुआ है. जिसमें एक महिला गीता देवी की मौत हो गई है. इसमें मुकदमा लिखकर सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement