
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक को उस समय गोली मारी गई जब वह अपने घर के आंगन में सो रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
यह मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव बस्तोरा नारंग का है. यहां रहने वाला मनजीत (25) घर के आंगन में सो रहा था तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि रात लगभग 2 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद में बाहर आए तो उन्होंने आंगन से चार पांच लोगों को भागते देखा और मनजीत खून से लथपथ खाट पर पड़ा था.
घर में घुसकर युवक को बदमाशों ने मारी गोली
इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम आई और साक्ष्यों को इकट्ठा किया. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. तक के पिता ने किसी से रंजिश की बात को इंकार किया है.
पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी
वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि थाना हस्तिनापुर के बस्तोरा नारंग गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई मृतक के पिता की तरफ से अभियोग पंजीकृत कराया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अभी 2 नाम प्रकाश में आए हैं, जिनसे पूछताछ की जाएगी पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस हत्या से जुड़े सभी आरोपियों को गिरप्तार कर लिया जाएगा.