Advertisement

अवैध संबंध में तीन लोगों का मर्डर, दो दिनों तक पत्नी और बेटा-बेटी के लाश के साथ सोता रहा शख्स

लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में राजमिस्त्री राम लखन करीब 25 दिन पहले किराए के मकान में रहने आया था. रविवार को दिन में घर से तेज बदबू आने के कारण पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची, तो घर में ताला लगा था. इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर गई तो बोरे में बंद तीन लाशें मिली.

लखनऊ में अवैध संबंध में हत्या लखनऊ में अवैध संबंध में हत्या
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 31 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शक्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी है. इसके बाद लाश को घर में ही छुपा कर रख दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि यह हत्या अवैध संबंध में की गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर थाना क्षेत्र के सरवन नगर में राजमिस्त्री राम लखन करीब 25 दिन पहले किराए के मकान में रहने आया था. रविवार को दिन में घर से तेज बदबू आने के कारण पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची, तो घर में ताला लगा था. इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर गई तो बोरे में बंद तीन लाश मिली.

ये भी पढ़ें- जिस दोस्त की भाभी से थे अवैध संबंध, उसी को चिढ़ाता था युवक, फिर हुआ खूनी खेल

'मकान मालिक से मिले नंबर से आरोपी ट्रेस/

इसके बाद शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान की. जांच और पड़ोसियों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान 25 वर्षीय ज्योति, 6 साल की लड़की पायल और 3.5  साल के लड़के आनंद के रूप में हुई. पड़ोसियों से पूछताछ करने पर यह भी पता चला कि राम लखन सुबह ही दरवाजा बंद कर कहीं गया है. पुलिस ने मकान मालिक से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन निकाली, तो लोकेशन सोहरामऊ में मिली.

Advertisement

'पत्नी और दोनों बच्चों को गला दवाकर की हत्या'

इसके बाद पुलिस टीम ने वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने 28 तारीख को इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पत्नी के चिनहट में किसी से अवैध संबंध थे. कई महीनों तक वो उसी के साथ रहकर वापस आई थी. इसी वजह से उसने पहले पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की. फिर अपने दोनों बच्चों को सोते समय हाथ से गला दबाकर मार डाला.

'दो दिनों तक लाश के साथ सोता रहा आरोपी' 

फिर तीनों ही लाश को एक बोरी में बंद कर दिया. दो दिनों से वह रात में परिवार के साथ बोरी में बंद तीनों लाश के साथ ही सोता था. पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसे सुकून लगता था कि परिवार उसके साथ सो रहा है. पत्नी से घरेलू कलह के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement