Advertisement

रुपयों के लेनदेन को लेकर राजमिस्त्री को मारी गोली, फिर पेड़ से लटका दिया शव

मेरठ में बुधवार शाम एक राजमिस्त्री के पैर में गोली मारी फिर उसके शव को बांधकर पेड़ से लटका दिया. बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम ठेकेदार विजयपाल रुपये देने के बहाने से इंदु शेखर को अपने खेत में ले गया और वहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और उसके शव पेड़ से लटका दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार शाम एक राजमिस्त्री के पैर में गोली मारी फिर उसके शव को बांधकर पेड़ से लटका दिया. बताया जा रहा है कि गांव में उसका किसी से लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते उसे गोली मारी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.    

Advertisement

यह घटना किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में हुई. इंदु शेखर (50) इंचौली थाना क्षेत्र के गांव साधारण का रहने वाला था. उसका शव गुरुवार सुबह पेड़ से लटका मिला. इंदु शेखर ठेकेदारी का काम करता था और पिछले 1 साल से थाना परीक्षितगढ़ के धनपुर गांव में विजयपाल सिंह के पास राजमिस्त्री का काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि इंदु शेखर के विजयपाल पर कुछ रुपये बकाया थे. जिसकी वजह से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. 

राजमिस्त्री की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाय

बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम ठेकेदार विजयपाल रुपये देने के बहाने से इंदु शेखर को अपने खेत में ले गया और वहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और उसके शव पेड़ से लटका दिया. इंदु शेखर जब काफी समय तक नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. इसके बाद गांव के एक खेत के पेड़ पर उसका शव लटका मिला. तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. 

Advertisement

मृतक इंदु शेखर के परिवार ने पुलिस को बताया कि कुछ पैसों के लेनदेन का मामला था और वो ठेकेदार के पास अपने पैसे मांगने गया था. पैसे देने के बहाने से उसे खेत में ले गए और उसके पैर में गोली मार दी जिससे वह बेहोश हो गया फिर उसे पेड़ से लटका कर हत्या कर दी.

पुलिस से दो लोगों को गिरफ्तार किया है

इस मामले पर एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि धनपुरा गांव में एक राजमिस्त्री का शव पेड़ पर लटका मिला. पैसों और मजदूरी को लेकर कुछ विवाद था. ठेकेदार विजयपाल पर उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगा. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. विजयपाल के पिता पूर्व प्रधान थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement