Advertisement

मेरठ में पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान पूरी रात नहीं सोई, जेल की बैरक में रातभर बदलती रही करवटें; प्रेमी साहिल से भी अलग होने की टेंशन

Meerut Murder Case: मुस्कान को जब पता चला कि उसे साहिल से अलग रखा जाएगा, तो उसके चेहरे पर तनाव साफ दिखाई दिया. वह चाहती थी कि साहिल उसके करीब रहे, लेकिन जेल मैन्युअल के अनुसार ऐसा संभव नहीं था. रातभर वह बैरक में करवटें बदलती रही, कभी टहलती तो कभी उठकर बैठ जाती. उसकी बेचैनी और डर उसके चेहरे पर साफ झलक रहा था.

मेरठ में सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान और साहिल. मेरठ में सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान और साहिल.
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने वाली पत्नी मुस्कान की जेल में पहली रात बेचैनी और पछतावे में बीती. बुधवार को अदालत में पेशी के बाद उसे और उसके प्रेमी साहिल को न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेजा गया था. जेल में मुस्कान पूरी रात सो नहीं पाई और उसने सुबह का नाश्ता भी नहीं किया. दावा है कि मुस्कान ने जेल अधिकारियों से कहा कि उसे अपने किए पर पछतावा है.

Advertisement

आरोपी मुस्कान को जेल में महिलाओं की बैरक में रखा गया, जबकि साहिल को पुरुष बैरक में. जब उसे पता चला कि उसे साहिल से अलग रखा जाएगा, तो उसके चेहरे पर तनाव साफ दिखाई दिया. वह चाहती थी कि साहिल उसके करीब रहे, लेकिन जेल मैन्युअल के अनुसार ऐसा संभव नहीं था. रातभर वह बैरक में करवटें बदलती रही, कभी टहलती तो कभी उठकर बैठ जाती. उसकी बेचैनी और डर उसके चेहरे पर साफ झलक रहा था.

बता दें कि बुधवार को पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर वकीलों की भीड़ ने मुस्कान और साहिल की पिटाई कर दी थी. साहिल के बाल खींचे गए और उसके कपड़े फाड़ दिए गए. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों को भीड़ से बचाकर कोर्ट रूम तक पहुंचाया. इस घटना ने मुस्कान की दहशत को और बढ़ा दिया है. पेशी के दौरान जब मीडिया ने उससे पूछा कि उसकी मांग में भरा सिंदूर किसके नाम का है, तो उसने पहले घूरा, फिर नजरें झुका लीं और कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement

लव अफेयर में बाधा बन रहे पति की हत्या
पता हो कि मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में 4 मार्च की रात इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड को अंजाम दिया गया. पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत फिलहाल लंदन में एक बेकरी में काम करता था और महीने में एक बार भारत आता था. सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की साजिश का शिकार बन गया.  मुस्कान के साहिल शुक्ला से प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ को खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसने साहिल को घर बुलाया. दोनों ने मिलकर पहले चाकू से सौरभ के सीने पर वार किया, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने सौरभ के हाथ काट दिए और अगले दिन बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीद लाए. शव को ड्रम में डालकर सीमेंट और रेत से भर दिया और उसे कमरे में रख दिया.

हत्या के बाद शिमला की सैर
हत्या के बाद दोनों आरोपी बेफिक्री से शिमला घूमने चले गए. 17 मार्च की रात जब वे वापस लौटे, तब तक पुलिस जांच में तेजी ला चुकी थी. सौरभ के भाई बबलू ने 18 मार्च को पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई 5 मार्च से लापता है और उसे शक है कि उसकी हत्या मुस्कान और साहिल ने की है. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने ड्रम से शव बरामद किया और हत्या में इस्तेमाल चाकू व उस्तरा भी जब्त कर लिया.

Advertisement

पुलिस का खुलासा
एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि यह हत्याकांड प्रेम संबंधों की वजह से हुआ. मुस्कान और साहिल ने सौरभ को अपनी राह का कांटा समझकर उसकी हत्या की साजिश रची. दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह घटना रिश्तों की बर्बादी और प्रेम के नाम पर अपराध की एक खौफनाक मिसाल बन गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement