Advertisement

मुस्कान और साहिल का लिपलॉक, बाहों में झूमना... आखिर कौन वायरल कर रहा दोनों के ऐसे वीडियो, पुलिस ने शुरू की जांच

मुस्कान और साहिल के एक के बाद एक वीडियो के सोशल मीडिया पर अचानक वायरल होने से पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. पुलिस ने इन वीडियो के स्रोत की जांच शुरू कर दी है कि आखिरकार ये कहां से आ रहे हैं और इनको वायरल करने के पीछे कौन है ? पुलिस इस बात पर भी गौर कर रही है कि इन वीडियो को सार्वजनिक करने से किसे फायदा हो सकता है.

साहिल और मुस्कान का वीडियो वायरल साहिल और मुस्कान का वीडियो वायरल
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड के बाद एक के बाद एक कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में मुस्कान और साहिल के वीडियो की है. किसी वीडियो में दोनों केक काटते नजर आ रहे हैं, तो किसी में डांस कर रहे हैं. एक वीडियो में मुस्कान और साहिल एक-दूसरे की बाहों में झूमते दिख रहे हैं, तो वहीं एक अन्य वीडियो में  मुस्कान उसे केक खिलाने के बाद लिपलॉक करती नजर आ रही है.

Advertisement

इन वीडियो के सोशल मीडिया पर अचानक वायरल होने से पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है. पुलिस ने इन वीडियो के स्रोत की जांच शुरू कर दी है कि आखिरकार ये कहां से आ रहे हैं और इनको वायरल करने के पीछे कौन है? पुलिस इस बात पर भी गौर कर रही है कि इन वीडियो को सार्वजनिक करने से किसे फायदा हो सकता है.

कसौल में साहिल के बर्थडे वाले दिन का भी वीडियो वायरल हुआ

कुछ दिन पहले एक वीडियो सौरभ का भी वायरल हुआ था, जिसमें वह मोटरसाइकिल पर बैठकर कहीं जा रहा था. बाइक कोई और चला रहा था, जबकि सौरभ पीछे बैठा था. दावा किया गया था कि यह वीडियो सौरभ की हत्या वाले दिन का है. इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें सौरभ एक छोटी बच्ची के साथ दुकान पर खरीदारी कर रहा था. लोगों का कहना था कि वह बच्ची सौरभ की बेटी पीहू थी. हालांकि, अब तक न तो सौरभ के परिवार और न ही पुलिस प्रशासन ने इन वीडियो की आधिकारिक पुष्टि की है. लेकिन इंटरनेट पर लोग इन्हें सौरभ की याद के तौर पर देख रहे हैं और इन पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं.

Advertisement

सबसे बड़ा सवाल यह है कि मुस्कान और साहिल के वीडियो आखिरकार लीक कैसे हो रहे हैं? पुलिस को शक है कि कोई करीबी व्यक्ति ही इन वीडियो को वायरल कर रहा है. फिलहाल, पुलिस हर वीडियो की बारीकी से जांच कर रही है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है, ताकि वीडियो के मूल स्रोत तक पहुंचा जा सके.


लोगों ने सौरभ के लिए मांगा न्याय 
सौरभ हत्याकांड पर मंगलवार को जनता का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सड़कों पर उतरकर सौरभ के लिए न्याय मांगा. जनता ने हाथ में मोमबत्ती और सौरभ की तस्वीर लेकर जुलूस निकाला. कहा कि मासूम सौरभ को न्याय मिले और उसकी हत्या करने वालों को फांसी दी जाए. ब्रहमपुरी में सपा नेता शैंकी वर्मा सहित अन्य लोगों ने यह कैंडल मार्च निकाला है. सौरभ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा भी रखी गई. इसके बाद तमाम लोग सड़कों पर हाथ में मोमबत्ती लेकर निकले. उन्होंने कहा कि मासूम सौरभ की हत्या की गई, जिस निर्ममता से सौरभ को मारा गया है उसके हत्यारों को उसकी सजा दी जाए. कानून इन्हें ऐसी सजा दे कि आज के बाद कोई भी इंसान ऐसा अपराध करने के बारे में सोच भी न सके. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement