
यूपी के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जो इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि सौरभ की पत्नी मुस्कान कितनी शातिर थी. दरअसल, मुस्कान का तंत्र-मंत्र के नाम पर प्रेमी साहिल को गुमराह करने वाला चैट्स सामने आया है. स्नैप चैट ऐप पर बातचीत के दौरान मुस्कान साहिल से उसकी मां बनकर बात करती थी. जबकि, साहिल की मां को गुजरे हुए सालों हो चुके हैं. चूंकि, साहिल अंधविश्वासी था और उसे यकीन था कि मृत मां से बात की जा सकती है. ऐसे में मुस्कान ने साहिल की इसी कमजोरी का फायदा उठा लिया. आइए जानते हैं मुस्कान स्नैप चैट मैसेज में क्या-क्या लिखती थी...
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुस्कान ने स्नैपचैट पर तीन फर्जी आईडी बनाई थी. एक खुद की, दूसरी अपनी मां के नाम से और तीसरी अपने भाई के नाम से. मुस्कान अपनी आईडी से साहिल से चैट करती थी, वो भी साहिल की मां बनकर. चैट में मुस्कान यह बताती थी कि 'तेरी (साहिल) मां अवतरित हो गई है, वो मुझसे बात करती है. वहीं, भाई और अपनी मां की फर्जी आईडी से चैट कर साहिल को यह दिखाती थी कि देखो मेरे घरवाले भी हमारे रिश्ते के लिए तैयार हैं.
ऐसे साहिल की मां बनकर चैट करती थी मुस्कान...
मुस्कान इस चैट में साहिल से साहिल की मरी हुई मां बनकर बात कर रही है-
मुस्कान:
राजा बच्चे हमें क्षमा कर दे, हम नही आएंगे तुझसे कुछ कहने, अब जो भी होगा हो जाएगा बच्चे, तुझे कुछ नहीं होने देगी शक्ति, शक्ति अपना शरीर त्याग देगी, तुझे कुछ भी नहीं होने देगी... बच्चे सब बिगड़ गया है, बच्चे तू गुड़िया का ख्याल रखियो, बच्चे अब मैं नहीं आऊंगी, राजा बच्चे, बच्चे.
दूसरी चैट का टेक्स्ट-
मुस्कान:
राजा, पास हो गई तेरी बहू. बन गई हमारे परिवार का हिस्सा. बहुत खुश हो गए बेटी से, हमारे पित्र का आशीर्वाद मिल गया. बन गई ब्राह्मण, अब कोई नही हरा पाएगा मेरी बहू को. उसका वध मुस्कान के हाथों लिखा है.
ये भी पढ़ें- मुस्कान की अनदेखी तस्वीरें... शादी से लेकर पहाड़ों में घूमते हुए, मर्चेंट नेवी की ड्रेस में नजर आया पति सौरभ
बता दें कि मुस्कान का स्नैपचैट पर निक नेक मुस्की था. मुस्कान अपनी आईडी से प्रेमी साहिल से साहिल की मां बनकर बात करती थी और भाई और अपनी मां की फर्जी आईडी बनाकर ये दिखाती थी कि ये देखो मेरे घर घरवाले भी इस रिश्ते के लिए तैयार हैं. क्योंकि, साहिल तंत्र-मंत्र में काफी यकीन रखता था, इसलिए उसे मुस्कान की बातें सच लगती थीं.
क्या है मेरठ का चर्चित सौरभ हत्याकांड?
यूपी के मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ तीन मार्च की रात पति सौरभ की हत्या करने के बाद उसके शव को टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया था. फिर दोनों चार मार्च को हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और कसोल पहुंचे गए. इस दौरान उनके चेहरे पर हत्याकांड की जरा भी शिकन नहीं थी.
हत्या के बाद दोनों अपनी गतिविधियों एवं साक्ष्यों को छिपाने के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे और 17 मार्च को मेरठ लौट आए. इसके बाद पुलिस ने इन्हें अरेस्ट किया था. क्योंकि, मुस्कान ने अपने घरवालों को सच्चाई बता दी थी. घरवालों ने खुद उसे पुलिस के हाथों सौंप दिया था. पूछताछ में मुस्कान और साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. अभी दोनों जेल में हैं.