आसिफ बना आकाश और सुमैया बनी प्रिया, यूपी के एक परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म

गाजियाबाद में एक पारिवार के 4 सदस्यों ने मुस्लिम धर्म त्यागकर सनातन धर्म अपनाया है. आसिफ आकाश चौहान, सुमैया खातून प्रिया चौहान, नाजिया अर्चना और उसका 5 साल का बेटा आर्यन बन गया है. इन सभी ने जीवनभर सनातन धर्म की पद्धति पर चलने का प्रण लिया है.

Advertisement
तीन लोगों ने मुस्मिल धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया तीन लोगों ने मुस्मिल धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पारिवार के 4 सदस्यों ने मुस्लिम धर्म त्यागकर सनातन धर्म अपनाया है. हिंदू रक्षा दल ने हिंदू रीति रिवाज और पूजा पाठ कराकर हिंदू धर्म अपनवाया. हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का कहना है कि इस परिवार ने हमसे संपर्क किया. फिर पूरे विधि विधान से इनकी घर वापसी कराई और आने वाले समय में काफी संख्या में लोग सनातन धर्म अपनाने वाले हैं.

Advertisement

मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया

जानकारी के मुताबिक, आसिफ को आकाश चौहान, सुमैया खातून को प्रिया चौहान, नाजिया को अर्चना और उसके 5 साल के बेटे का नाम आर्यन रखा गया. इन सभी ने जीवनभर सनातन धर्म की पद्धति पर चलने का प्रण लिया और कहा कि सनातन धर्म सबसे पवित्र धर्म है. इसका हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है. 

परिवार ने किया था हिंदू रक्षा दल से संपर्क

सनातन धर्म में वापसी करने वाली प्रिया चौहान ने बताया कि 5 साल पहले उन्होंने हिंदू धर्म के अनुसार मंदिर में शादी की थी. मगर इसके बाद मुस्लिम धर्म अपना लिया था. हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के अनुसार इन लोगों ने संगठन से संपर्क किया और खुद सनातन धर्म में आस्था जाहिर की. उसी आधार पर हमने इन्हें सनातन धर्म में घर वापसी करवाई.    

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य लोगों की भी घर वापसी करवाई जाएगी. भारतीय कानून के तहत भी इन्हे हिंदू धर्म में शामिल कराया जाएगा. इन लोगों के एसडीएम से मिलकर नए कागजात बनवाए जाएंगे. यह सारा कार्यक्रम गाजियाबाद के भोपुरा मंदिर पर हुआ.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement