Advertisement

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राम नाम की टोपी बना रहा मुस्लिम परिवार, कहा- कर रहे हैं फक्र महसूस

अमरोहा में मुस्लिम परिवार श्री राम लिखी टोपियां तैयार कर रहा है जो अमरोहा से दिल्ली भेजी जा रही है. बड़ी संख्या में बनी जय श्री राम की ये टोपियां श्रद्धालु पहनेंगे. अचानक जय श्री राम की टोपी बनाने के आर्डर से मुस्लिम परिवार के चेहरे खिल उठे हैं और अयोध्या में श्री राम मंदिर में उनकी टोपी का इस्तेमाल किए जाने को लेकर खुद पर फक्र महसूस कर रहे हैं.

श्रद्धालुओं के लिए टोपी तैयार कर रहा मुस्लिम परिवार श्रद्धालुओं के लिए टोपी तैयार कर रहा मुस्लिम परिवार
aajtak.in
  • अमरोहा,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्सव जैसा माहौल है. प्रभु राम के इस काम में हर कोई अपनी भूमिका निभाना चाहता है. इसी क्रम में अमरोहा में एक मुस्लिम परिवार राम नाम वाली टोपियां तैयार कर रहा है जो अयोध्या में श्रद्धालुओं के सिर सजेगी.

अमरोहा में मुस्लिम परिवार श्री राम लिखी टोपियां तैयार कर रहा है जो दिल्ली भेजी जा रही है. बड़ी संख्या में बनी जय श्री राम की ये टोपियां श्रद्धालु पहनेंगे. अचानक जय श्री राम की टोपी बनाने के आर्डर से मुस्लिम परिवार के चेहरे खिल उठे हैं और अयोध्या में श्री राम मंदिर में उनकी टोपी का इस्तेमाल किए जाने को लेकर खुद पर फक्र महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

तस्वीरें अमरोहा कस्बे के बटवाल मोहल्ले की हैं जहां नसीम बेग का परिवार टोपी बना कर अपना गुजारा करता है. होली टोपी बनाकर बेग परिवार के घर का चूल्हा जलता है. ये परिवार चुनावों में अलग-अलग पार्टियों की टोपी बड़े पैमाने पर बनाकर देते हैं.

श्रीराम की टोपियों का ऑर्डर पाकर खुश है परिवार

अचानक श्री राम टोपी का आर्डर मिलने से परिवार के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है. हिंदू-मुस्लिम एकता की मिशाल कायम करने वाले इस परिवार का हर सदस्य इस काम में लगा हुआ है. क्या महिला क्या बच्चे, क्या बूढ़े सब अपने हाथों से टोपी तैयार कर रहे हैं. 

पिछले एक महीने से इस परिवार ने लगभग 50 हजार टोपियां बनाकर भेजी हैं. फिलहाल ये परिवार अयोध्या मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में खुद की बनाई टोपियों को श्रद्धालुओं के सिर पर सजते हुए देखकर फ्रक महसूस कर रहा है.

Advertisement

वहीं टोपी बनाने वाले कारीगर मुर्सलीन बेग ने बताया कि हर शहर में इसकी खूब मांग है, जो लोग अयोध्या जा रहे हैं वो खासतौर पर ये टोपी मंगवा रहे हैं. उन्होंने कहा ये टोपी बहुत खूबसूरत लगती है, हम भी चाहते हैं कि लोग अयोध्या में ये टोपी लगाकर जाएं.


 

इनपुट - बीएस आर्य

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement