Advertisement

घर के बाहर काम कर रही महिला पर सांड ने किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गुरुवार को आवारा सांड ने एक महिला पर हमला कर दिया. महिला को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते महिला के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. महिला के परिजनों ने मुआवजा लेने से इंकार कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार को एक आवारा सांड का आतंक देखने को मिला. उसके हमले में एक महिला की मौत हो गई. घटना चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेडी गांव की है. इस घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. मगर, मृतक महिला के परिजनों ने इस मामले में किसी भी तरह से मुआवजे को लेकर कोई भी कार्रवाई करने से साफ मना कर दिया. 

Advertisement

40 वर्षीय शाहरुन घर बाहर अपने घेर में उपले बना रही थी. इसी दौरान एक आवारा सांड ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हादसे में महिला को गंभीर चोट आई थी, जिसके चलते महिला के परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, वहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने मुआवजा लेने से किया इंकार  

एसडीएम सदर परमानंद झा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना चरथावल विकासखंड में एक कूल्हेड़ी गांव की है. वहां क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो द्वारा यह संज्ञान में लाया गया है कि शाहरुन पत्नी मुनव्वर पर एक सांड ने घातक हमला किया था. इसकी वजह से उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है. 

परिजनों को मनाया गया कि वे मामले की एफआईआर करा दें और महिला का पोस्टमार्टम कराया जाए ताकि इनको सरकारी सहायता मिल सके. मगर, उनके परिवारजनों ने काफी समझाने के बाद भी मना कर दिया है. यह हादसा दैवीय आपदा के अंतर्गत आता है और यदि परिजन बॉडी का पोस्टमार्टम कराते, तो उन्हें सरकारी सहायता मिलती. 

Advertisement

कुछ दिनों पहले भी आवारा पशुओं ने किया था हमला 

बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व भी जनपद में कुछ आवारा पशुओं ने खेत मे काम कर रहे एक परिवार पर हमला बोल दिया था. इसमें परिवार के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, तो वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement