Advertisement

मुजफ्फरनगर: पीट- पीटकर ले ली शख्स की जान, घर लौटते हुए 4 युवकों ने रोका था रास्ते में

मुजफ्फरनगर में चार लोगों ने 23 साल के एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पशुओं का चारा बेचकर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मुजफ्फरनगर से शामली जिले के अपने पैतृक गांव बंटा लौटते समय युवक को चार लोगों ने घेर लिया था.

पीट- पीटकर ले ली शख्स की जान, घर लौटते हुए 4 युवकों ने रोका था रास्ते में  (सांकेतिक तस्वीर) पीट- पीटकर ले ली शख्स की जान, घर लौटते हुए 4 युवकों ने रोका था रास्ते में (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • मुजफ्फरनगर,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल इलाके में चार लोगों ने 23 साल के एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. कथित घटना सोमवार को जिले के बिरालसी गांव के पास हुई. पुलिस ने ये जानकारी दी है.

क्षेत्राधिकारी (सदर) राजू कुमार साब ने सोमवार देर रात संवाददाताओं को बताया कि पशुओं का चारा बेचकर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मुजफ्फरनगर से शामली जिले के अपने पैतृक गांव बंटा लौटते समय चार आरोपियों के साथ मुठभेड़ के बाद मुनीर की मौत हो गई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मुनीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. ये हमला किस वजह से किया गया, ये अभी साफ नहीं हो पाया है.

बता दें कि कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां जिले के मझोला थाना क्षेत्र में मंडी समिति चौकी के पास गौकशी के आरोप में पकड़े गए शाहेदीन की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना सोमवार तड़के 3:30 बजे हुई, जहां भीड़ ने शाहेदीन को लाठी-डंडे और लात-घूसों से पीट दिया था. जिससे वह बेहोश हो गया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

Advertisement

आरोप है कि देर रात मंडी समिति परिसर में कुछ लोग छुट्टा जानवरों को अंधेरे में ले कर गौकशी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान भीड़ ने हमला बोल दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement