Advertisement

VIDEO: राह चलती लड़कियों के सामने करता था बाइक से स्टंट, मुजफ्फरनगर पुलिस ने अकील को सिखाया सबक

मुजफ्फरनगर में बाइक सवार एक युवक की स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अधिकांश वीडियो में ये युवक राह चलती लड़कियों के सामने स्टंटबाजी करता दिखाई देता है.

मुजफ्फरनगर में लड़कियों के सामने स्टंटबाजी मुजफ्फरनगर में लड़कियों के सामने स्टंटबाजी
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

यूपी के मुजफ्फरनगर में बाइक सवार एक युवक की स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अधिकांश वीडियो में ये युवक राह चलती लड़कियों के सामने स्टंटबाजी करता दिखाई देता है. हाल ही में उसका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह स्कूली छात्राओं के सामने तेज रफ्तार में बाइक लहराते हुए निकलता नजर आ रहा है.

उसकी हरकत देखकर लड़कियां घबरा जाती हैं. घटना सीसीटीवी में कैद हुई तो मामला पुलिस के संज्ञान में आया, जिसके बाद आरोपी पर एक्शन लिया गया. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक राह चलती लड़कियों के सामने स्टंट दिखाते कैमरे में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि ये स्टंटबाज युवक ज्यादातर लड़कियों के सामने बाइक से ऐसी हरकत करता है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुरकाज़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अकील को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है. 

मामले में सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि पुरकाजी थाना पुलिस के संज्ञान में एक वीडियो आया था जिसमें एक युवक खतरनाक तरीके से स्टंट करता हुआ बाइक चला रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवक को ट्रेस किया तो पता चला कि उसका नाम अकील पुत्र अली मोहम्मद है, जो कि कस्बा पुरकाजी का ही रहने वाला है. 

Advertisement

अकील को हिरासत में लेकर उसके वाहन को 207(3) बी एक्ट के अंदर सीज कर दिया गया है. साथ ही शांति भंग के दृष्टिगत उसका चालान किया गया है. सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर विधिक करवाई की गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी कैसे सड़क पार कर रही छात्राओं के सामने से बाइक से स्टंट कर रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement