Advertisement

मुजफ्फरनगर: आतिशबाजी को लेकर दो समुदायों में झड़प, बारातियों को लाठी-डंडों से पीटा, गांव में फोर्स तैनात

Muzaffarnagar Clash: बारात में हुई आतिशबाजी की चिंगारी समुदाय विशेष के एक व्यक्ति के मकान की छत पर गिर गई थी, जिसको लेकर हुए विवाद में बारातियों पर हमला कर दिया गया. 

मुजफ्फरनगर में बारात पर हमला मुजफ्फरनगर में बारात पर हमला
aajtak.in
  • मुजफ्फरनगर,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक शादी समारोह में बवाल हो गया. दो समुदायों के बीच हुई झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि विवाद पटाखे जलाने को लेकर हुआ था. दरअसल, आतिशबाजी की चिंगारी समुदाय विशेष के एक व्यक्ति के मकान की छत पर गिर गई थी, जिसको लेकर हुए विवाद में बारातियों पर हमला कर दिया गया. 

Advertisement

मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया कि घटना तितावी क्षेत्र के सैदपुर गांव में गुरुवार शाम हुई. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने पुष्टि की कि 15 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब विकास कश्यप की शादी में जलाए गए पटाखों की चिंगारी स्थानीय निवासी के घर में गिर गई. इससे उसकी लकड़ियों में आग लग गई. इसको लेकर बारातियों से कहासुनी हुई फिर ये बहस हिंसक झड़प में बदल गई. स्थानीय निवासियों ने शादी के जुलूस पर हमला कर दिया. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत हस्तक्षेप किया. फिलहाल, गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले की जांच जारी है. दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. कुछ को हिरासत में लिया गया है. आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

फिलहाल, मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. कई को लहूलुहान कर दिया गया. पुलिस के आने के बाद हमलावर घर छोड़कर फरार हो गए. अब पुलिस उनकी धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement