Advertisement

Muzaffarnagar: तंबाकू ना देने पर सिपाही ने टीचर को गोलियों से भूना, गुस्साए शिक्षकों ने किया सड़क जाम, राकेश टिकैत भी धरने पर बैठे

मुजफ्फरनगर में सिपाही द्वारा गोली मारकर टीचर की हत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सैकड़ों टीचरों ने सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस प्रदर्शन को सपोर्ट करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंच गए हैं.

मुजफ्फरनगर: टीचर्स संग धरने पर बैठे राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर: टीचर्स संग धरने पर बैठे राकेश टिकैत
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

यूपी के मुजफ्फरनगर में सिपाही द्वारा गोली मारकर टीचर की हत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सैकड़ों टीचरों ने सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस प्रदर्शन को सपोर्ट करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंच गए हैं. उन्होंने टीचरों संग आरोपी सिपाही के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग दोहराई. साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की गई है.

Advertisement

दरअसल, बीती रात टीचर धर्मेंद्र कुमार सिंह की मुजफ्फरनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. टीचर धर्मेंद्र के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को लेकर साथ गए सिपाही ने ही इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि तंबाकू ना देने पर सिपाही ने सरकारी कार्बाइन से टीचर पर कई राउंड फायर झोंक दिया. गोली लगने से टीचर घायल हो गया. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.  

ये भी पढ़ें- तंबाकू देने से किया इनकार तो सिपाही ने टीचर को गोलियों से भूना, सरकारी कार्बाइन से किए कई राउंड फायर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र के साथ टीचर संतोष कुमार, दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वाहन से यूपी बोर्ड की कॉपियां प्रदेश के विभिन्न जिलों में जमा कराने के लिए वाराणसी से 14 मार्च को निकले थे. सुरक्षा के मद्देनजर उनके साथ गार्ड के तौर पर उपनिरीक्षक नागेंद्र चौहान व मुख्य आरक्षी चंद्रप्रकाश को भेजा गया था. रास्ते में प्रयागराज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर में कॉपियां जमा कराते हुए ये टीम 17 मार्च की रात मुजफ्फरनगर पहुंची थी. 

Advertisement
इस बस से आई थी कॉपियां

तंबाकू नहीं देने पर विवाद, फिर चली गोली 

मुजफ्फरनगर के एसडी इंटर कॉलेज में कॉपियां जमा करानी थीं, लेकिन रात में कॉलेज का गेट बंद होने पर सभी लोग गाड़ी बाहर लगाकर रुके थे. इस बीच मुख्य आरक्षी चंद्रप्रकाश टीचर धर्मेंद्र को परेशान कर रहा था. बार-बार तंबाकू उनसे मांग रहा था. किसी को आराम नहीं करने दे रहा था. इस पर धर्मेंद्र कुमार ने आपत्ति की तो उसने कार्बाइन से फायर झोंक दिया. आरोप है कि उस वक्त सिपाही नशे में धुत था.  

जैसे ही सिपाही द्वारा टीचर को गोली मारने की खबर बाहर फैली शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया. दोपहर को सैकड़ों टीचर सर्कुलर रोड पर जमा हुए और हत्यारोपी पर एक्शन की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया. गुस्साए टीचरों ने सड़क पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. टीचर्स मृतक धर्मेंद्र कुमार सिंह के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. 

उधर, टीचरों द्वारा रोड जाम की सूचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर उन्हें मनाने की कोशिश की. लेकिन टीचर अपनी मांग पर अड़े रहे. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी शिक्षकों को अपना समर्थन देते हुए उनके साथ धरने पर बैठ गए, जिससे प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. 

Advertisement

वहीं, पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी मुख्य आरक्षी को हिरासत में ले लिया गया है. उसके हथियार को भी अपने कब्जे में ले लिया गया है. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement