Advertisement

मुजफ्फरनगर में फिर गरजा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, 20 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को ग्राम खंजापुर में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है. करीब 40 बीघा जमीन पर बसी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया है. कब्जा मुक्त कराए गए प्लॉट की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि विकास प्राधिकरण अवैध कॉलोनी पर इस तरह की कार्रवाई करता रहेगा.

 अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर की कार्रवाई अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर की कार्रवाई
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को फिर से विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला है. अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया है. कॉलोनाइजर के कब्जे से करीब 40 बीघा जमीन को खाली कराई गई है. अधिकारियों का कहना है कि विकास प्राधिकरण अवैध कॉलोनी पर इस तरह की कार्रवाई करता रहेगा.

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के खंजापुर ग्राम का है. प्राधिकरण की टीम लगातार भू-माफियाओं (Land Mafia) के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. आज विकास प्राधिकरण ने 40 बीघा में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई की है. खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Advertisement

प्राधिकरण लगातार कर रही है कार्रवाई

दरअसल, विकास प्राधिकरण पिछले कुछ समय से लगातार अवैध रूप से हो रहे निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई कर रहा है. इसी दौरान आज प्राधिकरण के अधिकारी पुलिस बल के साथ खंजापुर पहुंचा था. इसके बाद अतिक्रमण हटाने काम शुरू किया गया. यह कार्रवाई करीब दो से तीन घंटे तक चली.  

मामले में मुजफ्फरनगर एमडीए के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया, "आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने ग्राम खंजापुर में लगभग 40 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. इस भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी. कब्जा मुक्त कराए गए जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए आंकी गई है. मुजफ्फरनगर वासियों से अपील करते हैं कि भूमि खरीदने से पहले उसकी जांच करा लें."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement