Advertisement

मुजफ्फरनगर: कॉलेज में बुर्का पहनकर छात्राओं ने किया रैंप वॉक, Video वायरल होते ही मचा बवाल

मुजफ्फरनगर में एक कॉलेज के फैशन शो का वीडियो खूब वायरल हुआ है. इसमें बुर्का पहने कुछ छात्राएं रैंप वॉक करते हुए नजर आईं. लेकिन जमीयत उलेमा ने इसका विरोध किया. कहा कि यह एक मजहब को टारगेट करने वाली बात है.

बुर्के में रैंपवॉक का वीडियो वायरल. बुर्के में रैंपवॉक का वीडियो वायरल.
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक रैंप वॉक खूब चर्चा में है. दरअसल, यहां के एक जाने-माने कॉलेज में फैशन शो का आयोजन करवाया गया, जिसमें लड़कियों ने बुर्का पहन पर रैंप वॉक किया. वीडियो वायरल हुआ तो जमीयत उलेमा ने इसका घोर विरोध किया. जमीयत के मौलाना मुकर्रम कासमी ने इसे सरासर गलत ठहराते हुए मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने वाला बताया है. उन्होंने ये स्पष्ट किया कि बुर्का किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं है.

Advertisement

मौलाना ने साथ ही ये भी कहा कि यह एक मजहब को टारगेट करने वाली बात है. ऐसा करके कहीं ना कहीं मुसलमान समाज और उनकी धार्मिक भावनाओं को भड़काया गया है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. जबकि, रैंप वॉक करने वाली मुसलमान लड़कियों ने कहा कि ये तो एक क्रिएटिविटी और अलग सी एक्टिविटी है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

बुर्का पहनकर रैंप पर कैटवॉक करने वाली अलीना नाम की एक छात्रा का कहना है कि हमारे मनोज सर कहते हैं कि यहां कॉलेज में आकर नई-नई क्रिएटिविटी करो, जिसके चलते हम शॉर्ट ड्रेस बना रहे थे. फिर हमने सोचा कि हमारा मुस्लिम समाज है. हम मुस्लिम समाज की युवतियों के लिए कुछ नया करें. इसलिए हमने बुर्का पहन कर रैंपवॉक करने का सोचा. हमने कुछ गलत नहीं किया. हमारा मानना है कि बुर्के को भी फैशन शो में लाना चाहिए. ये नहीं कि इसे सिर्फ घर में ही पहने रखें.

Advertisement

उधर रैंप वॉक करवाने वाले टीचर मनोज ने कहा कि मुस्लिम परिवारों में कहीं ना कहीं यह रहता है कि महिलाओं को आगे नहीं आना है. जबकि, हिजाब तो इनका बहुत बड़ा बलिदान है. यह इनका पर्दा है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि इसे बस घर में ही पहना जाए. महिलाएं बाहर भी बुर्का पहन कर घूमती हैं. तो बुर्के में रैंप वॉक करना कहां गलत है. बाहरी देशों में तो हिजाब के स्पेशलिस्ट डिजाइनर होते हैं. उसके विज्ञापनों के लिए भी तो महिलाएं फोटोशूट करवाती हैं.

बता दें, यह रैंपवॉक रविवार को आयोजित हुआ था. जिसमें फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी भी आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement