Advertisement

'रात 2 बजे पास बुलाने पर भाग जाता है अनुज', पति को कॉफी में जहर देने वाली पिंकी ने और क्या-क्या बताया

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में पिंकी नामक पत्नी ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर दे दिया. फिलहाल पति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, इसी बीच पत्नी ने पूरे मामले को लेकर सफाई दी है.

पति को कॉफी में जहर देने वाली पिंकी ने और क्या-क्या बताया पति को कॉफी में जहर देने वाली पिंकी ने और क्या-क्या बताया
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक आशिक मिजाज पत्नी पिंकी शर्मा की एक खौफनाक साजिश सामने आई थी. जिसके चलते 25 मार्च को पिंकी शर्मा ने अपने पति अनुज शर्मा को कॉफी में जहरीला पदार्थ देकर मारने की नाकाम कोशिश की थी. इस घटना के बाद जहां मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में अनुज शर्मा का उपचार चल रहा है वहीं पूरे मामले को लेकर पत्नी पिंकी शर्मा ने सफाई दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

गाजियाबाद स्थित महिला थाने में सफाई देते हुए पिंकी कह रही है कि अनुज के साथ मेरी शादी को 2 साल हो गए हैं. जिसके बाद से अनुज ने मेरे साथ दो बार ही संबंध बनाए हैं. इस वीडियो में पिंकी कह रही है कि मैं अनुज को बार-बार संबंध बनाने के लिए बोलती थी, पर वह नहीं मानना था उसे कोई इंटरेस्ट ही नहीं था. पिंकी इस वायरल वीडियो में ये भी कह रही है कि उसे लगता है या तो अनुज का कहीं और चक्कर है या फिर वह मर्द है या नामर्द है मुझे इसका पता नहीं.

यह भी पढ़ें: मौत का प्याला... कॉफी से पति के कत्ल की साजिश रचने वाली मुजफ्फरनगर की पिंकी की कहानी

कॉफी में जहर देने की बात पर पिंकी ने कहा कि मैंने दो गिलास कॉफी बनाई थी और हम दोनों ने बैठकर पिया था. अनुज को मारने के लिए मैंने कोई साजिश नहीं की है. यह मेरे खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया है. दो कप कॉफी रखने के बाद मैं बर्तन साफ करने चली गई. जिसमें से एक कप कॉफी को अनुज ने पी लिया. बर्तन साफ करने के बाद जब कॉफी पीने आई तो वह बाहर निकल कर चले गए थे. 

Advertisement

इस पर मैंने पूछा कहां जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं दवाई लेने जा रहा हूं. इसके बाद 11:30 बजे रात को पुलिस आती है. मैंने पुलिस वालों से कहा कि आप कैसे आए तो उन्होंने बोला कि आपने अपने पति को जहर दे दिया है. मैंने कहा यह तो कॉफी पीकर बाहर गए हैं. हालांकि, शादी के दो साल के दौरान उन्होंने कभी कॉफी नहीं पी थी.

वो अक्सर मुझसे लड़ाई करते थे और अपनी मां के पास ही सोते थे. मैं उनके पास जाती थी तो वो अपने पापा के पास बैठ जाते थे. रात 2:00 बजे भी वो काम करने का बहाना बनाकर बैठ जाते थे. मैंने उन्हें मारने का षड्यंत्र नहीं रचा है. क्योंकि मैं गाजियाबाद महिला थाने से गई हूं. 24 तारीख और 18 तारीख को हमारी डेट थी. 18 तारीख को मैं आई थी. हमारे बीच में कोई संबंध नहीं बने. मामले को लेकर पुलिस ने बोला था कि इनका मेडिकल टेस्ट होगा. लेकिन इसी के बीच ही उन्होंने षड्यंत्र रचा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement