Advertisement

UP: तांत्रिक के कहने पर एक महीने में कर दी दोनों भतीजों की हत्या, चाची और उसकी मां गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में अपने सिर से प्रेत आत्मा का साया उतारने के चक्कर में एक महिला ने अपने दो भतीजों की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी तांत्रिक की तलाश में जुटी हुई है.

तांत्रिक के कहने पर चाची ने कर दी अपने भतीजों की हत्या तांत्रिक के कहने पर चाची ने कर दी अपने भतीजों की हत्या
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने ऊपर से प्रेत आत्मा को उतारने के चक्कर मे तांत्रिक के कहने पर एक महीने के अंदर अपने दो भतीजो की बलि देकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने हत्यारिन चाची और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अबतक तांत्रिक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 

Advertisement

बीती 17 मई को खतौली इलाके के कैलावड़ा गांव में घर के अंदर से सात साल के बच्चे का शव बरामद हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था, वहीं शव के पास से पुलिस ने तांत्रिक क्रिया का कुछ सामान और एक चिट्ठी भी बरामद की थी, जिस पर लिखा था- अब शांति मिली... आत्मा को शांति मिले.

इससे पहले बीते 24 अप्रैल को घर के अंदर से ही मृतक के पांच वर्षीय भाई का शव भी संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था. उस समय परिजनों ने बीमारी के चलते मासूम की मौत होने की बात सोचकर मृतक बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया था. जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो सामने आया कि बच्चों की चाची अंकिता और उसकी मां रीना ने तांत्रिक के कहने पर बच्चों की हत्या की थी. पुलिस ने अंकिता और रीना को गिरफ्तार कर लिया है और तांत्रिक की तलाश में जुटी हुई है.  

Advertisement

मानसिक बीमारी को ठीक करने झांसा देकर तांत्रिक ने किया महिला से रेप, अब FIR दर्ज

मेरे ऊपर प्रेत आत्मा का साया था: आरोपी 

अंकिता ने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर किसी प्रेत आत्मा का साया था, जिसके चलते अकसर उसकी तबीयत खराब रहा करती थी, जिसको देखते हुए उसने अपनी मां रीना के साथ मिलकर अपना इलाज एक तांत्रिक रामगोपाल के यहां चला रखा था. तांत्रिक रामगोपाल के कहने पर ही अंकिता ने पहले 24 अप्रैल को अपने 5 वर्षीय भतीजे की चुन्नी से गला घोंटकर उसकी बलि दे दी थी लेकिन कोई फायदा ना होने पर उसने दोबारा तांत्रिक के कहने पर 17 मई को अपने दूसरे भतीजे केशव की भी बलि देकर हत्या कर दी थी.

दो लोगों ने रेप के बाद हत्या कर निकाला बच्ची का कलेजा, तांत्रिक के कहने पर पत्नी-पत्नी ने खा डाला

इस मामले में एसपी ने क्या बताया? 

इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि 17 मई को खतौली के कैलावाड़ा गांव में रहने वाले बच्चे की हत्या को लेकर एक सूचना मिली थी. जब पुलिस टीम ने जांच की तो सामने आया कि बच्चा खेल रहा था और खेलने के बाद बच्चा गायब हुआ और थोड़ी देर बाद इसी घर के अंदर से उसकी डेड बॉडी मिली. घरवालों ने बीमारी की वजह से मौत की वजह से उसकी डेड बॉडी को दफना दिया. उसके कुछ दिन बाद मृतक के छोटे भाई की भी इसी तरह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी चाची और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है और तांत्रिक की तलाश जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement