Advertisement

मुजफ्फरनगर: हाथ में कटी हुई चोटी लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा पंडित, बोला- सब कुछ लूट लिया

मुजफ्फरनगर में लूटपाट के इरादे से एक बदमाश ने बाइक सवार पंडित को पहले रोका. उनसे मारपीट की और चाकू से चोटी काट दी. फिर उनके पास से पांच हजार रुपये और मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गया. इस मामले में जांच जारी है.

पंडित ने लगाई न्याय की गुहार. पंडित ने लगाई न्याय की गुहार.
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बदमाश ने लूटपाट के इरादे से पंडित के साथ पहले मारपीट की. फिर उसकी चोटी काट दी. उसके पास पंडित के पास से उनका मोबाइल और रुपये लेकर फरार हो गया. घटना 2 सितंबर को नगर कोतवाली क्षेत्र के खंजापुर बुढ़ाना मोड की बताई जा रही है. पीड़ित पंडित सचिन शर्मा का आरोप है कि वह अपने काम से घर लौट रहे थे.

Advertisement

उसी दौरान खंजापुर गांव निवासी मोनू नाम के एक व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट करते हुए उसकी चोटी (शिखा) को काट दिया. फिर पांच हजार रुपये की नकदी और मोबाइल लूट लिया. आरोप यह भी है कि क्षेत्रीय पुलिस को लिखित शिकायत करने के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके चलते पीड़ित पंडित ने सोमवार को अपने परिजनों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर आलाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की.

पंडित सचिन शर्मा ने बताया, ''मैं बाइक पर बैठकर अपने काम से घर आ रहा था तो रास्ते में खंजापुर-बुढ़ाना मोड निवासी मोनू ने मुझे रोका. जैसे ही मैंने बाइक रोकी चौधरी समाज के मोनू ने मेरा हाथ पकड़ कर मोड़ दिया. फिर मुझे निचे गिरा दिया. बाइक भी नीचे गिर गई. तब मोनू ने चाकू दिखाकर कहा कि मैं तुझे जान से मार डालूंगा. फिर उसने मेरा मोबाइल और पांच हजार रुपये कैश छीन लिया. उसके बाद वो वहां से भाग गया. मैंने थाने में भी इसकी शिकायत दी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मुझे बस इंसाफ चाहिए.''

Advertisement

'पंडित की बातों पर भी शक'

मुजफ्फरनगर के एसपी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. मामले में जांच जारी है. लेकिन पंडित की बातों पर भी शक हो रहा है. क्योंकि जिस थाने में उन्होंने कंप्लेंट दर्ज करवाई थी, वहां से पुलिस वालों का कहना है कि पंडित नशे की हालत में लग रहा था. जब पंडित से कहा गया कि उनका मेडिकल करवाया जाएगा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. आखिर सच्चाई क्या है इस बात का पता लगाया जा रहा है.

दूसरे समुदाय के दो युवकों ने काटी युवक की चोटी

बता दें, गाजियाबाद के क्रॉसिंग थाना क्षेत्र से भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया है. यहां तीन युवकों का राजकुमार नामक युवक के साथ विवाद हो गया. तीनों ने मिलकर राजकुमार के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट करने वाले तीन युवकों में से दो दूसरे समुदाय के थे. उन्होंने राजकुमार की चोटी तक काट दी. फिलहाल पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है, जिसकी जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement