
वीर योद्धा राणा सांगा पर दिए विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रामजीलाल सुमन के बयान के खिलाफ यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में संयुक्त हिंदू मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें 36 बिरादरी के लोगों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में सुमन के बयान को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए आगे की रणनीति बनाई गई.
यह भी पढ़ें: 'रामजीलाल सुमन नाक रगड़कर माफी मांगे, नहीं तो...', करणी सेना की चेतावनी, अखिलेश यादव को भी घेरा
बैठक के बाद फैसला लिया गया कि 8 अप्रैल को सभी बिरादरी के लोग इकट्ठा होकर मुजफ्फरनगर डीएम कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे. संयुक्त हिंदू मोर्चा की बैठक में शामिल किसान नेता ठाकुर पूरन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा सांसद के लिए सजा तय कर दी गई है. उनका 100% इलाज होगा. लेकिन यह समय बताएगा कि उन्हें कैसी सजा दी जाएगी. फिलहाल, विशाल प्रदर्शन कर चेताया जाएगा.
किसान नेता के मुताबिक, मंगलवार को मनोज सैनी ने यह बैठक बुलाई थी जिसमें उन्हें और तमाम संगठनों के लोग शामिल रहे. बैठक में सामाजिक कुरीतियों और जाति व्यवस्था के समाधान पर भी चर्चा हुई. साथ ही महापुरुषों का अपमान करने की जो नींव डाली जा रही उसके खिलाफ एक बड़े प्रोटेस्ट की रूपरेखा तय हुई.
यह भी पढ़ें: आगरा में करणी सेना का प्रदर्शन... सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला, पुलिस ने दर्ज की FIR
बकौल पूरन सिंह- आगामी 8 तारीख को मुज़फ्फरनगर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे. बड़ा प्रदर्शन होगा. अब हम सपा सांसद से ना माफी मंगवाना चाहते हैं, ना उसकी सदस्यता समाप्त करवाना चाहते हैं, ना उससे नाक रगड़वाना चाहते हैं, उसके लिए हमने सजा मुकर्रर कर रखी है. उसे 100% सजा देंगे. बिना बताए 100% उसका इलाज करेंगे.