Advertisement

'बच्चे मुझे एक घंटे तक पीटते रहे', मुजफ्फरनगर के छात्र की आपबीती, विवाद पर टीचर का भी आया बयान

यह मामला मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव का है. यहां स्कूल की टीचर तृप्ता त्यागी ने एक बच्चे को क्लास के अन्य बच्चों से पिटवाया. साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. बच्चे की गलती बस इतनी थी कि उसने पहाड़ा नहीं याद किया था. इसी बात पर टीचर को इतना गुस्सा आया कि उसने मर्यादा ताक पर रख दी.

स्कूल में बच्चे की पिटाई और आरोपी टीचर. स्कूल में बच्चे की पिटाई और आरोपी टीचर.
अरविंद ओझा
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 26 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसमें एक टीचर बच्चों से एक मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ मरवाती नजर आ रही है. टीचर ने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. साथ ही सियासी घमासान भी मचा हुआ है. उधर, पीड़ित छात्र ने आपबीती सुनाई है और आरोपी टीचर का बयान भी सामने आया है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

दरअसल, यह मामला मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव का है. यहां प्राइवेट स्कूल की टीचर तृप्ता त्यागी एक बच्चे को अन्य बच्चों से पिटवा रही थी. बच्चे की गलती बस इतनी थी कि उसने पहाड़ा नहीं याद किया था. इसी बात पर टीचर को इतना गुस्सा आया कि बच्चे को बुरी तरह पिटवाया.

'इसके बाद उन्होंने मुझे एक घंटे तक पीटा'

इस मामले में पीड़ित बच्चे ने कहा, "मैंने पहाड़ा (Multiplication table) नहीं याद किया था, इसलिए मेरे सहपाठियों ने थप्पड़ मारा. ऐसा करने के लिए उनसे टीचर ने कहा था. इसके बाद उन्होंने मुझे एक घंटे तक पीटा". बच्चे के चचेरे भाई ने बनाया कि वो किसी काम से स्कूल गया था. वहां देखा कि टीचर अन्य बच्चों से भाई को थप्पड़ मारने के लिए कह रही थी.

Advertisement

'चेहरे के बजाय कमर पर मारने के लिए कहा'

बता दें कि वायरल वीडियो में टीचर छात्रों को बच्चे के चेहरे पर न मारने की हिदायत देते भी देखी जा सकती है. ये हिदायत तब दी गई जब उसका चेहरा लाल हो गया था. टीचर ने चेहरे के बजाय कमर पर मारने के लिए कहा गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

'इसके बाद मैंने बच्चों से उसकी पिटाई करा दी'

आरोपी टीचर तृप्ता त्यागी ने कहा, "बच्चा दो महीने से पहाड़ा नहीं याद कर रहा था. उसके पिता ने भी मुझसे कहा था कि इस पर थोड़ी सख्ती करो, वरना ये पढ़ाई नहीं करेगा. इसके बाद मैंने बच्चों से उसकी पिटाई करा दी. मुझसे गलती हुई है, ये बात मैं मानती हूं".

इस मामले में मचे सियासी घमासान पर उन्होंने कहा कि नेताओं को इस मामले में नहीं पड़ना चाहिए. बच्चे के पिता से बात होने के बाद फैसला हो गया है. उन्हें बच्चे की एडमिशन फीस और मासिक फीस लौटा दी है. वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कहा कि हिंदू-मुस्लिम करने जैसा कोई मकसद नहीं था.

टीचर ने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की- पुलिस

मंसूरपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से बात की है. वीडियो की जांच की जा रही है. पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए वीडियो के बारे में पता चला था. वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी भी सुनी जा सकती है.

Advertisement

वायरल वीडियो में क्या है?

दरअसल ये वीडियो एक मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल का है. इसमें टीचर तृप्ता त्यागी क्लास रूम में चेयर पर बैठी दिख रही हैं. सामने रोता-बिलखता एक मासूम बच्चा है. क्लास के छात्र एक-एक कर टीचर के आदेश पर खड़े होकर बच्चे को थप्पड़ मारते हैं. साथ ही आपत्तिजनक बातें भी बोली गईं.

'मैडम ने बच्चों का आपस में विवाद कराया'

टीचर के सामने बैठे शख्स ने ये बर्बरता मोबाइल में कैद करके वायरल कर दी. मामला सामने आने के बाद पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्कूल से अपने बच्चे की फीस वापस लेकर बच्चे को स्कूल में नहीं पढ़ाने का फैसला लिया. छात्रा के पिता ने कहा कि मैडम ने बच्चों का आपस में विवाद कराया है. फीस वापस दे दी है. हम बच्चे को स्कूल में नहीं पढ़ाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement