Advertisement

सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई की हत्या, चाकुओं से गोदकर फरार हुए तीन बदमाश

मुजफ्फरनगर में सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई की तीन बाइक सवार बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर डाली. फिर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. तीनों फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही रतनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक की पहचान खुर्शीद के रूप में हुई.

जानकारी के मुताबिक, खुर्शीद फेमस लोक संगीत गायिका फरमानी नाज का चचेरा भाई था. फिलहाल इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है.

Advertisement

घटना रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी की है. शनिवार देर शाम खुर्शीद नाम के एक युवक पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था. हमले में खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. परिजनों को हमले की सूचना मिली तो वे तुरंत खुर्शीद को अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकित तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

डॉक्टरों ने खुर्शीद को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद रतनपुरी पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. वहीं, पुलिस उन तीन हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

40 वर्षीय किसान की हत्या

उधर, छपार थाना क्षेत्र के पराई गांव में देर रात 40 वर्षीय किसान की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब किसान खेत से अपने घर वापस लौट रहा था. मृतक का नाम कुलदीप था. वह पराई गांव का ही रहने वाला था. किसान की हत्या की सूचना पर पुलिस आलाधिकारी डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement