
मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के भायंगी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पिंकी शर्मा नाम की महिला ने अपने प्रेमी के लिए पति अनुज शर्मा को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया. जहर पीते ही अनुज की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अनुज शर्मा की कजिन पूनम शर्मा ने बताया कि शादी के दो महीने बाद से ही पिंकी अपने प्रेमी से फोन पर बात करने लगी थी. इस वजह से पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होते थे. परिजनों के मुताबिक, पिंकी ने पहले भी कई बार अनुज को मारने की धमकी दी थी.
मनाली घूमने के फोटो आए सामने
परिवार ने पिंकी और उसके प्रेमी के मनाली ट्रिप के कुछ फोटो और वीडियो भी पुलिस को सौंपे हैं. आरोप है कि पिंकी शादी से पहले ही अपने भांजे से प्रेम करती थी और शादी के बाद भी उसी के साथ रिश्ते में थी.
कॉफी में जहर मिलाकर पति को पिलाया
अनुज की कजिन पूनम ने बताया कि घटना वाली रात पिंकी ने कॉफी बनाई और अनुज को पीने को दी. पीते ही अनुज की तबीयत बिगड़ने लगी, उल्टियां होने लगीं और वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसे खतौली अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेरठ रेफर कर दिया गया. जहां वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
पीड़ित अनुज के परिवार ने इस मामले में पिंकी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और पिंकी के कॉल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.