
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में लूट की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो बाइक सवार बदमाशों ने चलती सड़क पर एक महिला से पर्स छीनने की कोशिश की. इस दौरान महिला का हाथ पर्स में फंस गया और वह बदमाशों के साथ काफी दूर तक घसीटती चली गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ले की है. सोमवार शाम, जब महिला काम से घर लौट रही थी, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका पर्स छीनने की कोशिश की. महिला ने अपना बैग छोड़ने से मना किया, जिसके चलते वह बाइक के साथ घसीटती चली गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.
बाइक सवार बदमाशों ने महिला से पर्स छीना
घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण करवा लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए टीम गठित की गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इस वारदात के बाद से इलाके में डर काहै माहौल पैदा हो गया है.