Advertisement

UP: मुजफ्फरनगर में बाइक सवार बदमाशों ने लूट के प्रयास में महिला को घसीटा, वारदात CCTV में कैद

यूपी के मुजफ्फरनगर में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से पर्स छीनने की कोशिश की. लुटेरों की बाइक में फंसने से महिला काफी दूर तक घसीटती चली गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पर्स छीनने की घटना CCTV में कैद पर्स छीनने की घटना CCTV में कैद
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में लूट की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो बाइक सवार बदमाशों ने चलती सड़क पर एक महिला से पर्स छीनने की कोशिश की. इस दौरान महिला का हाथ पर्स में फंस गया और वह बदमाशों के साथ काफी दूर तक घसीटती चली गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ले की है. सोमवार शाम, जब महिला काम से घर लौट रही थी, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका पर्स छीनने की कोशिश की. महिला ने अपना बैग छोड़ने से मना किया, जिसके चलते वह बाइक के साथ घसीटती चली गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.

बाइक सवार बदमाशों ने महिला से पर्स छीना

घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण करवा लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए टीम गठित की गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इस वारदात के बाद से इलाके में डर काहै माहौल पैदा हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement