Advertisement

UP: सिर कटी लाश की सुलझी गुत्थी, तांत्रिक क्रिया के लिए दी गई थी युवक की बलि, 4 गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने जून 2024 में दिल्ली निवासी युवक राजू की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या तंत्र-मंत्र और काले जादू के लिए की गई थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल छुरा, मानव और जानवर की खोपड़ी और एक मोबाइल बरामद किया है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जून 2024 में दिल्ली के रहने वाले युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. हत्या के बाद मानव खोपड़ी से तंत्र मंत्र और काले जादू के जरिए करोड़ों रुपये ऐंठने के लिए यह हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने पहले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि आज पुलिस ने हत्या में फरार चल रहे 25 हजार के मुख्य आरोपी समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

दरअसल, गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में 22 जून को एक सिरविहीन शव बरामद हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मुखबिरों और सर्विलांस के जरिए मृतक की पहचान दिल्ली निवासी राजू के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने हत्या में शामिल विकास उर्फ ​​मोटा और धनंजय नाम के दो लोगों को साहिबाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- घर में लगे ताले ने ऐसे खोल दिया दिल्ली ट्रिपल मर्डर का राज, मां-बाप और बहन के 'कातिल' की पूरी कहानी

परमात्मा के कहने पर राजू की हत्या की

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने विकास उर्फ ​​परमात्मा के कहने पर राजू की हत्या की थी. उस दौरान युवक का धड़ तो बरामद हो गया था, लेकिन मृतक राजू के शव का सिर पुलिस बरामद करने में नाकाम रही थी. जिसे बरामद कर लिया गया और हत्या में शामिल मुख्य आरोपी परमात्मा और 3 अन्य समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

मामले में DCP ने कही ये बात

डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया, राजू का सिर बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन पुलिस को सफलता तब मिली जब उसने विकास उर्फ ​​परमात्मा को गिरफ्तार कर लिया. परमात्मा ने पुलिस को बताया कि वह पवन और पंकज के संपर्क में था, जो तांत्रिक क्रिया करते थे. पुलिस ने परमात्मा के जरिए पवन, पंकज और नरेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल छुरा, मानव और जानवर की खोपड़ी और एक मोबाइल बरामद किया है.  

मृतक का सिर मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास नाले से बरामद

​​गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पंकज और पवन तांत्रिक क्रिया करते थे. इन दोनों ने नरेंद्र से तांत्रिक क्रिया करने के लिए सिर लाने की बात कही थी. नरेंद्र ने विकास उर्फ ​​परमात्मा से संपर्क किया. परमात्मा ने दो लोगों को पैसों का लालच देकर राजू की हत्या करवा दी. इसके बाद धड़ को लोनी के जंगल में फेंक दिया और सिर लेकर परमात्मा फरार हो गया. वहीं, मृतक राजू का सिर दिल्ली के मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास नाले से बरामद हुआ है. मामले में कुल छह गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement