Advertisement

नगीना MP चंद्रशेखर ने हरदोई जेल में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से की मुलाकात, कहा- उनसे सियासी नहीं पारिवारिक रिश्ता

नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने हरदोई जेल में बंद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मेरा अब्दुल्ला आजम से सियासी नहीं पारिवारिक रिश्ता है. जब भी मैं किसी तकलीफ में था तो आजम भाई का सहयोग मुझे मिला.

चंद्रशेखर ने हरदोई जेल में अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की. (फाइल फोटो) चंद्रशेखर ने हरदोई जेल में अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की. (फाइल फोटो)
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्र शेखर ने जिला जेल पहुंचकर सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की. जेल के अंदर करीब एक घंटे चली मुलाकात के बाद जब चंद्रशेखर बाहर आए तो उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला आजम से मेरे सियासी नहीं पारिवारिक रिश्ते हैं. जब भी मैं किसी तकलीफ में रहा आजम भाई का सहयोग हमेशा मिला है और आज इस रिश्ते को और मजबूत करने अपने छोटे भाई से मिलने यहां आया था.  

Advertisement

चंद्रशेखर ने आगे कहा कि अगर सरकार ने उनके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचा तो वो चुप नहीं बैठेंगे और ताकत बढ़ने पर इन सभी फर्जी मुकदमों की जांच की जाएगी. उन अधिकारियों और कर्मचारियों का ध्यान रखा जाएगा, जिन्होंने इसमें मदद की है.  

नगीना सांसद ने कहा, मैंने सोचा था कि वो जेल में हैं तो परेशान होंगे, लेकिन उनसे मुलाकात हुई तो पता चलता है कि वो बहादुर आदमी है, जो अपनी लड़ाई लड़ रहा है, जो हालात हैं, वो किसी से छिपे हुए नहीं हैं. मैंने उनके मुकदमे को भी पढ़ा है, ऑर्डर भी पढ़े हैं, किस तरह उन्हें सजा हुई.  

'आज इस परिवार को कमजोरों- मजदूरों की जरूरत'

बीजेपी पर हमला बोलते हुए चंद्रशेखर ने कहा, सत्ता में बैठे लोग अहंकार में हैं. वो विपक्ष में बैठे लोगों का दमन कर रहे हैं और तमाम लोग इसका तमाशा देख रहे हैं. यह भी इतिहास में लिखा जाएगा कि जब एक परिवार को, जिसने यूपी के कमजोरों, मजदूरों की लंबे समय तक सेवा की, लेकिन जब उस परिवार को जरूरत है तो सब लोग उनके दर्द में शामिल नहीं हो रहे हैं.  

Advertisement

आजम परिवार जुल्म से टूटने वाला नहीं है: चंद्रशेखर

वहीं जब उनसे पूछा गया कि आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रामपुर में उनके परिवार से मिल रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि अखिलेश जी बड़े अच्छे नेता हैं. आज उनको परिवार की याद आई तो यह अच्छी बात है, लेकिन मुझे मेरे छोटे भाई से मिलना था. मैं यह भी स्पष्ट कर देता हूं कि ये परिवार जुल्म के आगे टूटने वाला नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement