Advertisement

मुस्लिम लड़की से दूसरी शादी की थी चर्चा, अब धर्म परिवर्तन की खबर के बीच मस्जिद में नमाज पढ़ते दिखे नायब तहसीलदार

UP News: हमीरपुर जिला प्रशासन को जब इसकी सुगबुगाहट हुई तो इसकी जांच के लिए तहसीलदार खुद मौके पर पहुंचे और सच्चाई जानने के बाद उनके खुद के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, क्योंकि धर्म परिवर्तन का यह आरोप उनके ही अधीनस्थ पर ही लगा है.

नमाज पढ़ते हुए नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता उर्फ मोहम्मद यूसुफ. नमाज पढ़ते हुए नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता उर्फ मोहम्मद यूसुफ.
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर ,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

UP News: धर्म परिवर्तन करने की चर्चा के बीच हमीरपुर जिले में एक नायब तहसीलदार के मस्जिद में नमाज पढ़ने का फोटो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. पहले से शादीशुदा नायब तहसीलदार की मुस्लिम लड़की से दूसरी शादी करने को लेकर चर्चा हो रही है. मजिस्ट्रेट के धर्म परिवर्तन का एक मामला बीते दिन से चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रशासन को जब इसकी सुगबुगाहट हुई तो इसकी जांच के लिए तहसीलदार खुद मौके पर पहुंचे और सच्चाई जानने के बाद उनके खुद के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, क्योंकि धर्मपरिवर्तन का यह आरोप उनके ही अधीनस्थ पर ही लगा है. फिलहाल इस मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारी ने कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं. 

Advertisement

धर्मपरिवर्तन के आरोप का यह मामला मौदहा कोतवाली कस्बे का है. यहां मस्जिद में जब एक अज्ञात शख्स को लोगों ने दो दिन नमाज़ पढ़ने आते देखा तो इसकी पूछताछ शुरू हो गई. लोगों ने जब अज्ञात शख्स से जानकारी ली तो उसने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ बताया और कानपुर का रहने वाला बताया.  लेकिन जब उसने अपने आपको मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया तो लोगों के होश उड़ गए. मस्जिद के मुअज्जिन ने अपने आपको किसी विवाद से बचाने के लिए इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी. जिसकी जांच करने के लिए बीती रात तसीलदार मौके पर पहुंचे थे. जिन्होंने मौके पर मौजूद कई लोगों के बयान दर्ज करते हुए दस्तखत कराए हैं.

तहसीलदार पहुंचे मस्जिद 

मस्जिद के मुअज्जिन मुहम्मद मुस्ताक ने बताया, एक अज्ञात शख्स लगातार नमाज़ पढ़ने आ रहा था. उसने अपने आपको कानपुर का रहने वाला मोहम्मद युसुफ और मौदहा का नायब तहसीलदार बताया तो हमने इसकी सूचना अधिकारियों को दी थी. जिसकी जांच करने के लिए बीती रात तहसीलदार आए थे. जांच अधिकारी ने मौके पर मौजूद तमाम लोगों के बयान दर्ज किए हैं और दस्तखत कराए हैं.

Advertisement

चर्चाओं का बाज़ार गर्म

मोहम्मद यूसुफ नाम के अज्ञात शख्स द्वार मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के मामले में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है. लोगों ने दबी ज़बान में बताया कि यह मुहम्मद यूसुफ नहीं, बल्कि आशीष गुप्ता है जो मौदहा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात है. 

पहले से दो बच्चों के पिता

मिली जानकारी के अनुसार, आशीष गुप्ता कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. आशीष गुप्ता की शादी हो चुकी है और 2 बच्चे भी हैं. चर्चा इस बात की भी है कि आशीष गुप्ता ने मौदहा तहसील क्षेत्र में हाल ही में एक मुस्लिम युवती से निकाह भी किया है. उसके बाद से ही यह काचरिया बाबा की मस्जिद में नमाज़ पढ़ने पहुंचने लगा था.

मस्जिद के मुअज्जिन मुहम्मद मुस्ताक की शिकायत पर जांच करने पहुंचे तहसीलदार बलराम गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर जब जांच पड़ताल की तो आशीष गुप्ता नाम का शख्स जो अपना नाम मुहम्मद यूसुफ बता रहा था वह बीती रात से मस्जिद नहीं आया है.

उर्दू सीखने की बात हुई

जांच अधिकारी बलराम गुप्ता ने बताया कि आशीष गुप्ता दो दिन से मस्जिद गए थे. शायद उनकी किसी से उर्दू सीखने की बात हुई थी. नमाज़ पढ़ने का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है.

Advertisement

हालांकि, जांच अधिकारी ने मौके पर मौजूद जानकारों से यह भी पूछा कि क्या कोई अन्य धर्म का आदमी मस्जिद में नमाज़ नहीं पढ़ सकता? तो मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बताया गया कि उनको किसी के नमाज पढ़ने पर आपत्ति नहीं है. बस, इतना जरूर है कि उसका आरोप मस्जिद के लोगों पर न आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement