Advertisement

जालौन में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से खेत में 2 चरवाहों की मौत 2 झुलसे

जालौन में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो चरवाहों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल शख्स ने बताया कि हम लोग खेत में जानवर चरा रहे थे. तभी बारिश होने लगी. हम लोग एक पेड़ के नीचे खड़े थे. तभी आकाशीय बिजली गिरी. इसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अलीम सिद्दीकी
  • जालौन,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के जालौन में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया. आकाशीय बिजली गिरने से दो चरवाहों की मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.

Advertisement

दरअसल, शनिवार को तहसील क्षेत्र के ऊसर गांव निवासी बलराम सविता, लाला सविता, राजेंद्र दुबे और सुरेंद्र उर्फ ​​बड़े लाला अपने मवेशियों को खेत में चराने गए थे. करीब तीन बजे वे अपने मवेशियों को गांव के पास स्थित खेत में लेकर आए और उन्हें चराने लगे. इसी दौरान बारिश होने लगी. इससे बचने के लिए सभी पास में ही एक नीम के पेड़ के नीचे शरण लेने चले गए.

ये भी पढ़ें- यूपी: इन जिलों में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली! तीन दर्जन से ज्यादा लोगों नें गंवाई जान, कई झुलसे

आकाशीय बिजली की चपेट में 4 लोग आए

तभी आसमान से पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में चारों आ गए. इसमें बलराम और लाला सविता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सुरेंद्र और राजेंद्र दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चीख पुकार सुनकर दूर खड़े ग्रामीण मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. 

Advertisement

घायल राजेंद्र दुबे ने बताया कि हम लोग खेत में जानवर चरा रहे थे. तभी बारिश होने लगी. हम लोग एक पेड़ के नीचे खड़े थे. तभी आकाशीय बिजली गिरी. इसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता. 

मामले में तहसीलदार ने कही ये बात

कालपी तहसीलदार अभिनव त्रिपाठी ने बताया कि ऊसर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. मृतकों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement