Advertisement

मरने से पहले बनाया वीडियो और नहर में लगा दी छलांग, भाई बोला हत्या हुई, NDRF कर रही शव की तलाश

झांसी में युवती का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कुंवर नाम के युवक और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगा रही है. युवती की स्कूटी सिजवाहा नहर के पास मिली. उसके भाई का कहना है कि कुंवर और उसके परिवार ने बहन की हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया है.

युवती की मौत के बाद पीड़ित परिवार. युवती की मौत के बाद पीड़ित परिवार.
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

झांसी के रानी लक्ष्मी नगर रेलवे कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने एसएसपी को लिखित आवेदन दिया है. इसमें लिखा है कि थाना प्रेमनगर के आजादपुरा सीताराम वाटिका के पास रहने वाला कुंवर नाम का युवक तीन साल पहले उसकी छोटी बहन को पढ़ाने के लिए घर आया करता था. इस दौरान कुंवर ने बहन से मेलजोल बढ़ा लिया और उसे अपने प्रेम जाल फंसा लिया. इसके बाद युवक ने बहन के साथ संबंध बनाए, जिसके बाद बहन गर्भवती हो गई थी. इस बात पर बहन से कुंवर से जल्द से जल्द शादी करने के लिए कहना शुरू कर दिया था. 

Advertisement

मगर, वह शादी करने को राजी नहीं था. 22 फरवरी को कुंवर बहन को घर से यह कहकर ले गया था कि परिवार के लोग उससे मिलना चाहते हैं. वहां पर कुंवर और उसके परिवार के लोगों ने बहन को  मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसके साथ मारपीट भी की. 

मरने से पहले बनाया वीडियो और नहर में लगाई दी छलांग

पीड़ित युवक के मुताबिक 27 फरवरी की सुबह करीब 1 बजे बहन स्कूटी लेकर घर में किसी को बिना बताए निकल गई थी. हम उसकी तलाश कर रहे थे इसी दौरान स्कूटी सिजवाहा नहर के पास मिली. हमें अंदेशा है कि कुंवर और उसके परिवार ने बहन की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी है. 

युवती का वीडियो हुआ वायरल

वहीं, जिस युवती की हत्या किए जाने की बात कही जा रही है. उसके वीडियो भी सामने आया है. सात सेकेंड के इस वीडियो में युवती अपनी मौत का जिम्मेदार कुंवर नाम के युवक और उसके परिवार के लोगों को बता रही है. वह कहती है कि इन लोगों ने उसके साथ बहुत गलत किया है. 

Advertisement

यह है पुलिस का कहना

वहीं, मामले पर एसएसपी झांसी राजेश का कहना है कि भिनगा थाना क्षेत्र में युवती का वीडियो वायरल हुआ है. उसकी स्कूटी नहर के पास मिली है. नहर में युवती की खोजबीन गोताखोरों से करवा रहे हैं. जिस युवक का नाम युवती वीडियो में लेती नजर आ रही है उससे भी पूछताछ की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement