Advertisement

पड़ोसी के बच्चे का कत्ल, लाश को बक्से में डाल लगाया ताला... Ghazipur में बदमाश संजय नट का एनकाउंटर

पूछताछ में पता चला कि संजय नट ने बच्चे को अगवा कर रस्सी से उसका गला घोंट दिया था. इसके बाद उसने शव को बोरे में रखकर बक्से में ताला बंद कर दिया था. अगले दिन शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने दबिश देकर शव को बरामद कर लिया. बाद में हत्यारोपी संजय नट को एनकाउंटर में पकड़ लिया.

गाजीपुर: एनकाउंटर स्थल पहुंचे पुलिस अधिकारी गाजीपुर: एनकाउंटर स्थल पहुंचे पुलिस अधिकारी
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर ,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

यूपी के गाजीपुर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल होने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. फिलहाल, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पकड़ा गया ये बदमाश एक मासूम बच्चे के अपहरण और हत्या के केस में फरार चल रहा था. 

Advertisement

मुठभेड़ के बाद एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी खुद देर रात मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस मुठभेड़ की पुष्टि की. एसपी ने बताया कि गहमर थाना क्षेत्र के देवल गांव से एक 9 वर्षीय बालक खेलते हुए गायब हो गया था. उसी बच्चे का बीते 19 फरवरी को शव पड़ोसी के घर में मिला था. शव एक बक्से में बंद था. मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर अपहरण के बाद हत्या का केस दर्ज करवाया था. 

जिस घर से बच्चे का शव मिल था उसके मालिक का नाम संजय नट है. संजय शातिर किस्म का बदमाश है. उसके ऊपर बच्चे के घर वालों को शक था. जिसके बाद से पुलिस संजय नट पर अपहरण और हत्या का केस दर्ज कर उसे खोज रही थी. लेकिन संजय वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था. 

Advertisement
बदमाश संजय नट

लेकिन बीती रात चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश संजय नट बाइक से भदौरा की ओर जा रहा है. जिसके बाद वहां पर चेकिंग शुरू की गई तो एक बाइक सवार आता दिखा. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया मगर वो भागने लगा. रोकने पर पुलिस पर फायर झोंक दिया. इसपर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

बताया जा रहा है कि आरोपी ने मासूम के साथ गलत हरकत को अंजाम दिया था. पकड़े जाने के डर से उसने उसकी हत्या कर दी. फिर शव को बक्से में डालकर फरार हो गया. उसके पास से एक तमंचा, चार कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई है.  

पूछताछ में पता चला कि संजय नट ने बच्चे को अगवा कर रस्सी से उसका गला घोंट सिया था. इसके बाद उसने शव को बोरे में रखकर बक्से में ताला बंद कर दिया था. अगले दिन शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने दबिश देकर शव को बक्से से बरामद कर लिया. बाद में हत्यारोपी संजय नट को एनकाउंटर में पकड़ लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement