Advertisement

नेपाल विमान हादसे के 10वें दिन गाजीपुर पहुंचे युवकों के शव, परिवार ने किया अंतिम संस्कार

नेपाल के पोखरा में 15 जनवरी को विमान हादसा हो गया था. इसमें गाजीपुर के चार युवकों समेत 71 लोगों की जान चली गई थी. एक अब भी लापता बताया जा रहा है. हादसे में नौ दिन बाद चार युवकों के शव मंगलवार को उनके गांव पहुंचे. इसके बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया. वहीं पीड़ित परिवारों की मांग है कि सकार उन्हें 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी दे.

गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया (फोटो: विनय कुमार सिंह) गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया (फोटो: विनय कुमार सिंह)
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर ,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

नेपाल विमान हादसे में मारे गए गाजीपुर के चार युवकों के शव मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. सभी के शव आज ही उनके परिजनों को सौंपे गए थे. हादसे के 10वें दिन उनका अंतिम संस्कार हुआ. 15 जनवरी को नेपाल में यती एयरलाइन्स का विमान पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान में 4 क्रू मेंबर्स समेत कुल 72 लोग सवार थे. इनमें 71 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक अब भी लापता बताया जा रहा है.

Advertisement

इस विमान गाजीपुर के चारों दोस्त भी सवार थे. मृतकों की पहचान 28 वर्षीय सोनू जायसवाल, 23 वर्षीय विशाल शर्मा, 28 वर्षीय अनिल राजभर और 25 वर्षीय अभिषेक कुशवाहा के रूप में हुई थी. सभी गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के रहने वाले थे. शवों की पहचान के बाद परिजन शव को लेकर एम्बुलेंस से काठमांडू से गाजीपुर पहुंचे. 

डीएम आर्यका अखोरी ने बताया कि सभी मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये दिए जा चुके हैं. इसके अलावा सोनू जायसवाल की पत्नी को विधवा पेंशन को भी लाभ दिया जा चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए गाजीपुर के युवकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. साथ ही कहा कि नेपाल से शव लाने का खर्च भी राज्य सरकार वहन करने की भी बात कही थी.

Advertisement

परिवार ने 50 लाख मुआवजे की मांग की 

वहीं पीड़ित परिवार सोमवार को कांग्रेस के पदाधिकारी भी साथ डीएम ऑफिस पहुंचे थे. उन्होंने हर मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. एसडीएम ने उनकी मांग को आगे पहुंचाने का आश्वासन दिया. इस मामले में डीएम ने आगे बताया कि कांग्रेस ने यह सब नीतिगत चीजें हैं. उनका पत्र संबंधित अधिकारियों को भेज दिया जाएगा.

हादसे से पहले सोनू थी फेसबुक लाइव

हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो भी सामने आया था. यह वीडियो सोन जायसवाल ही बना रहा था. सोनू ने सुबह 10:41 बजे पोखरा में प्लेन लैंड होने से 55 सेकंड पहले अपने फेसबुक पेज से लाइव स्ट्रीम शुरू किया था. लाइव वीडियो स्ट्रीम होने के बाद प्लेन में माहौल खुशनुमा था. लाइव वीडियो में पीछे से दोस्तों की हंसी-मजाक की आवाज भी आ रही थी, लेकिन प्लेन क्रैश हो गया और चीख-पुकार मच गई. इसके बाद पलक झपकते ही प्लेन आग के गोले में तब्दील हो गया, लेकिन सोनू के मोबाइल से आगे भी 42 सेकंड तक फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम होता रहा है. सोनू के फेसबुक पेज से ये वीडियो 1 मिनट 37 मिनट तक लाइव होता रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement