Advertisement

Nepal Plane Crash: नेपाल हादसे में यूपी के 4 युवकों की मौत, परिवार में पसरा मातम

नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार युवकों की मौत हो गई है. इसमें विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा हैं. सूचना मिलते ही चारों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. दिल को झकझोर देने वाले हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है.

nepal plane crash nepal plane crash
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

नेपाल विमान हादसे में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी चार युवकों ने जान गंवाई है. मरने वालों में विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा हैं. सूचना मिलते ही चारों परिवारों में कोहराम मच गया. भारी संख्या में लोग शोकाकुल परिवारों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.

काल के गाल में समा गए चारों लड़के

पुलिस प्रशासन के द्वारा जैसे ही जिले के चारों परिवारों को नेपाल विमान हादसे में उनके बेटों की मौत की सूचना मिली, कोहराम मच गया. किसी भी नहीं सोचा था कि घर से हंसते हुए निकले बच्चे इस तरह से काल के गाल में समा जाएंगे. इस घटना को लेकर सीओ गाजीपुर का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास जारी है. 

Advertisement

वाराणसी से काठमांडू जा रहे थे सभी युवक

बताया जा रहा है कि सभी युवक वाराणसी से काठमांडू जा रहे थे. हादसे से पहले सोनू जायसवाल ने एक वीडियो भी बनाया था. इसमें उसने फ्लाइट के अंदर और बाहर का नजारा दिखाया था. लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि आने वाला पल इतना बेरहम होगा कि उनकी जिंदगी ही छीन लेगा. 

आसपास के इलाकों में मातम का माहौल

विमान हादसे के बाद जैसे ही जिला मुख्यालय में इस बाबत सूचना आई कि चार युवकों ने जान गंवाई है, हर कोई स्तब्ध रह गया. इसके बाद पुलिस ने चारों युवकों के परिवारों को सूचित किया. इससे कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मृतकों के परिवार के साथ ही आसपास के इलाकों में मातम का माहौल है.

मुख्यमंत्री योगी ट्वीट कर दुख जताया

Advertisement

इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है. इसमें उन्होंने कहा कि नेपाल में हुई विमान दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इसमें भारतीय नागरिकों समेत काल-कवलित हुए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

पार्थिव शरीरों को लाने के लिए दिए निर्देश

प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. उत्तर प्रदेश के काल-कवलित हुए लोगों के पार्थिव शरीर को राज्य में लाने की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को विदेश मंत्रालय से समन्वय करने हेतु निर्देश दिए गए हैं.

ये खबर भी पढ़ें- जिंदगी की आखिरी उड़ान..., नेपाल हादसे में एयर होस्टेस ओसिन ने गंवाई जान, वायरल हुआ ये VIDEO

 11 बजकर 10 मिनट पर हादसा

गौरतलब है कि येति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि 11 बजकर 10 मिनट पर लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक, ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई.

इस हादसे में नेपाल की जानी-मानी लोक गायिका नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया है. नीरा पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. महीनेभर पहले ही नीरा ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो अपलोड किया था. नीरा के गानों को लोग काफी पसंद करते थे.

Advertisement

विमान हादसे के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई. इसके बाद एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया. इसके साथ ही सरकार ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया है. प्रधानमंत्री प्रचंड ने रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए खुद पोखरा जाने का ऐलान किया था, लेकिन सिक्योरिटी का जायजा लेने गया हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण बीच रास्ते से ही वापस आ गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement