Advertisement

राम मंदिर की भव्य इमारत, नए लुक में रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट... बदलती हुई अयोध्या की देखें 10 तस्वीरें

अयोध्या में नए राम मंदिर में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा वक्त नजदीक आ गया है. विकास परियोजनाएं भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचेंगे और वो यहां एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे. अयोध्या में चार प्रमुख पथों का भी लोकार्पण होगा.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

अयोध्या सज-संवर रही है. राम मंदिर से लेकर विकास के अन्य बड़े प्रोजेक्ट तेजी से पूरे किए जा रहे हैं. यहां रेलवे स्टेशन नए लुक में तैयार है. रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं मिलेंगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी बनाकर तैयार कर दिया है. इन दोनों बड़े प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उद्घाटन करेंगे. पीएम यहां एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे. उससे पहले पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरा होने जा रहा है. वे यहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. बदलती हुई अयोध्या की देखें तस्वीरें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या में एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वे यहां दो नई अमृत भारत और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

पीएम अयोध्या में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों के लिए 4,600 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

अयोध्या में कई नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी.  अत्याधुनिक हवाई अड्डे का पहला चरण 1,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है. इसके टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6,500 वर्ग मीटर होगा. यहां सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों को सेवा का लाभ मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

इसका नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम रखा गया है. पहले इस एयरपोर्ट को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहा जाता था.

एयरपोर्ट से इलाके में कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे पर्यटन, व्यावसायिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. एयरपोर्ट के टर्मिनल को भी बेहद भव्य तरीके से तैयार किया गया है. एक बड़ी खासियत यह भी है कि इसे मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है.

एयरपोर्ट की दीवारों पर सौंदर्यीकरण के लिए रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण चित्रों को दर्शाया गया है. एयरपोर्ट का वास्तु और डिजाइन बहुत खास है. यह पूरी तरह से श्रीराम के जीवन से प्रेरित है.

यह विभिन्न सुविधाओं से भी सुसज्जित है, जैसे एक इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग, फव्वारे के साथ लैंडस्कैपिंग, एक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, एक सौर ऊर्जा प्लांट समेत कई अन्य सुविधाएं हैं.

यह एयरपोर्ट के सात शिखर नागर शैली से प्रेरित हैं. मुख्य शिखर बीच में और आगे 3 और पीछे 3 शिखर हैं. नागर शैली उत्तर भारत की मंदिर नरम्न्म्क्ज शैली है.

इस एयरपोर्ट से 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच हफ्ते में तीन दिन उड़ानें संचालित होंगी. पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू होने जा रही हैं.

Advertisement

6 जनवरी को पहली फ्लाइट सुबह 11.55 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और दोपहर 1.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी. यह फ्लाइट दोपहर 1.45 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का पहला चरण पूरा हो गया है. इसका नाम अयोध्या धाम जंक्शन रखा गया है. इसे 240 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है. तीन मंजिला आधुनिक स्टेशन भवन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, बच्चों की देखभाल के कमरे और वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.

अमृत ​​भारत ट्रेन सुविधा का भी लाभ मिलेगा. नई कैटेगरी की सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेनों में बेहतर स्पीड के लिए दोनों छोर पर इंजन लगे हैं. ट्रेनें यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी, जैसे सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट्स, सीसीटीवी कैमरे और एक सार्वजनिक सूचना सिस्टम लगाया गया है.

पीएम रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 2,300 करोड़ रुपये की तीन रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. राम मंदिर तक आवागमन सुगम बनाने के लिए प्रधानमंत्री अयोध्या में चार नव-पुनर्विकसित चौड़ी और सुंदरीकृत सड़कें रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

पीएम अयोध्या में शनिवार को एक रोड शो करेंगे और एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. जनसभा में करीब दो लाख की भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement