Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड: टोपी लगाकर दुकान में इंतजार, झोले में बम, हमले की Inside Story

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें अपराधी पहले से एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर सामान खरीदने के बहाने उसका इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही उमेश पाल की गाड़ी दुकान के पास पहुंची टोपी पहने शख्स ने गाड़ी पर दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी.

उमेश पाल की हत्या का नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने उमेश पाल की हत्या का नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें शूटर एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में सामान खरीदने के बहाने 10 मिनट पहले से उमेश पाल का इंतजार कर रहा था.

इलेक्ट्रॉनिक्स की ये दुकान उमेश पाल के घर जाने वाली गली के बगल में है. बता दें कि बदमाश कोर्ट से ही उमेश पाल का पीछा कर रहे थे.

Advertisement

जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें शूटर टोपी लगाकर दुकान के अंदर 10 मिनट पहले से सामान खरीदने के नाम पर उमेश पाल का इंतजार कर रहा था.  जैसे ही उमेश की गाड़ी गली में रुकी शूटर ने पिस्तौल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

इस वीडियो में शूटर गोली मारता हुआ नजर आ रहा है जबकि सफेद शर्ट में उसका साथी झोले से आराम से बम निकालकर कर फेंकता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि इस घटना में उमेश पाल और उनके गनर की मौत हो गई.

शुक्रवार की रात हुई थी हत्या

विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार की रात को हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल को 7 गोलियां मारी गई थीं जिसमें 6 शरीर के पार हो गई थी जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ.

Advertisement

पोस्टमार्टम के बाद उनका शव घर पहुंचा. यहां से दारागंज घाट ले जाया गया औरं अंतिम संस्कार किया गया. सुरक्षा और लोगों के आक्रोश को देखते हुए धूमनगंज इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. इसमें स्थानीय पुलिस के साथ-साथ RAF पर PAC के जवान भी तैनात थे.

पूजा पाल से घरवालों की हुई बहस

उमेश पाल मर्डर केस में एक और भी बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक कई साल पहले विधायक पूजा पाल अचानक अपने भाई उमेश पाल के घर पहुंची थीं जहां अतीक के गुर्गे बैठे दिखे थे. उन्हें देखकर वो उमेश पाल के घर से लौट गई थीं. तभी से दोनों में मनमुटाव बना हुआ था.

हत्या के बाद जब पूजा सांत्वना देने उमेश पाल के घर पहुंचीं तो परिवारवालों से उसकी तीखी बहस हुई. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. 

अतीक अहमद गैंग के निकले दो शूटर

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है.  मामले की गंभीरता को देखते हुए  गोलियां बरसाने वाले शूटर्स की धरपकड़ के लिए UP STF की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

बदमाशों की तलाश में राजधानी लखनऊ की एसटीएफ टीम ने भी प्रयागराज में डेरा डाल दिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की छानबीन में लगी है.

Advertisement

इसके अलावा लखनऊ के 2 उप पुलिस अधीक्षकों को भी प्रयागराज में भेजा गया है.  जांच में सामने आया है किउमेश पाल की हत्या करने आए 7 में 2 शूटर अतीक अहमद गैंग के थे.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement