Advertisement

UP: काशी विश्वनाथ मंदिर में बना नया रिकॉर्ड, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 42% से ज्यादा बढ़ी आय 

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में आय और व्यय दोनों में पर्याप्त वृद्धि हुई है. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 42.43 फीसदी की वृद्धि के साथ मंदिर न्यास की कुल आय 83.34 करोड़ रुपये रही. वहीं, व्यय में 40.38 फीसदी की वृद्धि के साथ कुल व्यय 25.32 करोड़ रुपये रहा है.

काशी विश्वनाथ मंदिर में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है भक्तों की भीड़. काशी विश्वनाथ मंदिर में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है भक्तों की भीड़.
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी ,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Mandir) के निर्माण के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके चलते दिन प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बनते चले जा रहे हैं. वहीं, विश्वनाथ धाम की आय में भी गजब का उछाल देखने को मिला है. बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में काशी विश्वनाथ धाम में 42 फीसदी से भी अधिक की वृद्धि आय में देखी गई है.

Advertisement

हालांकि, इस दौरान होने वाला खर्च भी 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में आय और व्यय दोनों में पर्याप्त वृद्धि हुई है. 

यह भी पढ़ें- गर्मी से निपटने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर ने बनाया प्लान, इस तकनीक से श्रद्धालुओं को देंगे राहत

पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 42.43 फीसदी की वृद्धि के साथ मंदिर न्यास की कुल आय 83.34 करोड़ रुपये रही. वहीं, व्यय में 40.38 फीसदी की वृद्धि के साथ कुल व्यय 25.32 करोड़ रुपये रहा है. व्यय में बढ़ोत्तरी मुख्यतः मंदिर न्यास द्वारा शुरू की गई नवीन कल्याणकारी योजनाओं के कारण हुई है. 

इन कार्यों में हो रही राशि खर्च 

Advertisement

इन योजनाओं में प्रमुख रूप से समस्त संस्कृत विद्यार्थियों को वस्त्र, पुस्तक, वाद्य यंत्रों आदि का वितरण प्रारंभ किया जाना है. इसके अलावा ठंड के मौसम में कंबल, वस्त्र आदि का सामान्यजन को वितरण करना, अन्न सेवा द्वारा निःशक्त जनों, यात्रियों आदि को भोजन की सुविधा प्रदान करना है. इसके साथ ही मंदिर की तरफ से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विद्वानों की सहभागिता में वैश्विक समस्याओं के निवारण के लिए समय-समय पर अनेक सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं.

काशी में पर्यटन उद्योग में आया उछाल 

काशी के बदलते स्वरूप और भोलेनाथ की आस्था के चलते वाराणसी के पर्यटन उद्योग में जबरदस्त उछाल आया है. होटल उद्योग, बनारस का खास खानपान, ट्रैवल इंडस्ट्री, परिवहन, हस्तशिल्प कला, पूजन सामग्री, नाविक और घाट से जुड़े अन्य व्यवसाय के लोगों के जीवन स्तर में काफी बदलाव आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement