Advertisement

हाथरस भगदड़ की नई थ्योरी, 10-12 लोगों ने जहरीला स्प्रे छिड़का... भोले बाबा के वकील एपी सिंह का दावा

हाथरस भगदड़ को लेकर भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि सत्संग में 10-12 लोगों ने जहरीला स्प्रे छिड़का, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और ऐसे हालात बन गए. जिसकी वजह से 121 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हाथरस भगदड़ पर भोले बाबा के वकील एपी सिंह की नई थ्योरी हाथरस भगदड़ पर भोले बाबा के वकील एपी सिंह की नई थ्योरी
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे को लेकर साकार विश्व हरि उर्फ सूरजपाल के वकील एपी सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने हादसे के पीछे की नई थ्योरी बताते हुए कहा कि कुछ लोगों के पास जहरीले स्प्रे थे, जिस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई. इसी वजह से भगदड़ मची और इतने लोगों की जान गई. एपी सिंह ने कहा कि इस मामले में बाबा के सत्संग को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.  

Advertisement

दिल्ली में रविवार को मीडिया से बात करते हुए भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत भोले बाबा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह पूरी घटना कराई गई. उन्होंने कहा कि बीती दो जुलाई को हाथरस सत्संग के दौरान कुछ लोगों ने भीड़ में जहरीले पदार्थ वाली कैन खोल दी, जिससे भगदड़ मच गई.  

'10-12 लोगों ने जहरीला स्प्रे छिड़का...' 

वकील एपी सिंह का आरोप है, "सत्संग में अज्ञात 10-12 लोग जहरीला स्प्रे लेकर आए थे. वे जहरीला स्प्रे छिड़कते हुए भागे और यह एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा लग रहा है. ये सभी लोग गाड़ी से भाग गए. इसमें कई लोग बेहोश हो गए. मैं विशेष जांच दल (SIT) से आग्रह करता हूं कि वह इस बात की जांच करे कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं."  उन्होंने मांग की है कि पुलिस घटना के पहले और बाद का सीसीटीवी सीज करे क्योंकि उसी से साजिश करने वालों का पता चलेगा. यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का मामला है. 
 

Advertisement

हाथरस हादसे के बाद सामने आए सेवादारों के दस्तावेज, ऐसे चलता था 'भोले बाबा' का सेक्योरिटी सिस्टम

हाथरस भगदड़ में गई 121 लोगों की जान 

बता दें कि बीती दो जुलाई को यूपी के हाथरस में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मची थी, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं. इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और एक लाख रुपये के इनामी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा छह और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. ये सभी आरोपी सत्संग आयोजन समिति के सदस्य थे.  

बाबा का खास है देव प्रकाश मधुकर 

देव प्रकाश मधुकर ही हाथरस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक था. इसके साथ ही वह बाबा का खास आदमी भी है. हादसे के बाद बाबा ने उसी से फोन पर काफी देर तक बात की थी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भगदड़ की घटना के बाद से देवप्रकाश मधुकर घर नहीं लौटा था. उसके परिवार के सदस्य भी लापता थे. मधुकर के बारे में कहा जाता है कि वह एक समय जूनियर इंजीनियर (JE) था लेकिन बाद में बाबा सूरजपाल का बड़ा भक्त बन गया. देवप्रकाश मधुकर का घर सिकंदरा राऊ इलाके के दामादपुरा की नई कॉलोनी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement