Advertisement

डस्टबिन में नवजात, नोंचते आवारा कुत्ते... बांदा में इंसानियत शर्मसार

बांदा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. बबेरू कोतवाली के सिंगरौर आवासीय इंटर कॉलेज औगासी रोड के पास लोगों ने डस्टबिन के पास आवारा कुत्तों को नवजात शिशु को नोंच-नोंचकर खाते देखा. इससे उनके होश उड़ गए. आनन-फानन लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

बांदा में कूड़ेदान में मिला नवजात का शव. बांदा में कूड़ेदान में मिला नवजात का शव.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 18 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

यूपी के बांदा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. किसी ने एक नवजात शिशु को डस्टबिन में फेंक दिया. इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. आवारा कुत्तों ने शिशु को डस्टबिन से निकालकर नोंच डाला. लोगों की नजर पड़ी तो उन्हें बचाव करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची ने क्षत-विक्षत मिले नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Advertisement

मामला बबेरू कोतवाली के सिंगरौर आवासीय इंटर कॉलेज औगासी रोड का है. यहां रहने वाले लोगों ने डस्टबिन के पास आवारा कुत्तों को नवजात शिशु को नोंच-नोंचकर खाते देखा. इससे उनके होश उड़ गए. आनन-फानन लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे तहसीलदार और कस्बा इंचार्ज ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

यह भी पढ़ें: बेरहम मां! अस्पताल के टॉयलेट में दिया जन्म, "बेरहम मां! अस्पताल के टॉयलेट में दिया जन्म, फिर नवजात को वहीं छोड़कर भाग गई

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस से कहा कि ये किसी निर्दयी महिला का काम लग रहा है. उसी ने बच्चे को यहां फेंका होगा. इसके बाद कुत्तों ने उसे नोंच डाला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डस्टबिन के बगल से पड़ा था शव- पुलिस

Advertisement

इस घटना को लेकर बबेरू कोतवाली के हल्का इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव ने बताया कि कस्बे में नवजात का शव मिला है. जो कि डस्टबिन के बगल से पड़ा हुआ था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल पर उनकी टीम के साथ ही तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे थे. मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement