Advertisement

यूपी: सहारनपुर में अस्पताल से 2 दिन का बच्चा चोरी, रोते हुए मां बोली- 5 बेटियों के बाद पैदा हुआ था बेटा

Uttar Pradesh News: सहारनपुर के जिला महिला अस्पताल से आज सुबह 2 दिन का बच्चा चोरी हो गया. इसका CCTV भी सामने आया है, जिसमें एक महिला बच्चे को लेकर अस्पताल से जाती दिख रही है. घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.

यूपी के सहारनपुर में महिला अस्पताल से बच्चा चोरी यूपी के सहारनपुर में महिला अस्पताल से बच्चा चोरी
अनिल कुमार
  • सहारनपुर ,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

यूपी के सहारनपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के जिला अस्पताल के महिला वार्ड से आज (16 अगस्त) सुबह करीब 5 बजे एक नवजात बच्चा चोरी हो गया. जिस महिला का बच्चा चोरी हुआ उसके पहले से 5 बेटियां हैं. फिलहाल, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. अस्पताल में लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि बेहट क्षेत्र की रहने वाली शहरीन नाम की महिला के पहले से पांच बेटियां हैं. 14 तारीख को पांच बेटियां के बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया था. लेकिन आज सुबह कोई उसके बच्चे को अस्पताल से चुरा ले गया. जैसे ही इस बात का पता परिजनों को चला तो  उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. मां का रो रोकर बुरा हाल है. 
 
नींद से जब उठी तो देखा कि बच्चा गायब

शहरीन का कहना है कि सुबह 4 बजे तक वो जग रही थी. बच्चा उसके और उसकी जेठानी के बीच लेटा में हुआ था. इसी बीच दोनों को नींद लग गई. जब उठी तो देखा कि बच्चा गायब है. 

बताया जा रहा है कि एक महिला कई दिन से अस्पताल में घूम रही थी. उसने शहरीन से भी बातचीत की थी. उसने कहा था कि वो भी अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि वही महिला शहरीन के बच्चे को उठाकर ले गई है. सीसीटीवी में भी एक महिला किसी बच्चे को ले जाते हुए कैद हुई है. 

Advertisement

फिलहाल, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस अब अस्पताल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है. घटना को लेकर महिला अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर इंदिरा सिंह ने बताया कि सीसीटीवी में एक महिला बच्चे को ले जाती हुई दिख रही है. अब पुलिस इसी के आधार पर बच्चे को तलाशने में जुट गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement