Advertisement

UP: पुलिस आवास में मिली नवविवाहिता की लाश, मृतका के परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

संभल में पुलिस आवास से एक नवविवाहिता का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनके दामाद का पिता यूपी पुलिस में काम करते हैं. जिसकी वजह से पुलिस इन्हें बचा सकती है. मृतका के पिता ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

माधुरी (फाइल-फोटो) माधुरी (फाइल-फोटो)
अनूप कुमार
  • संभल ,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां एक नवविवाहिता की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. 

Advertisement

मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनके दामाद का पिता यूपी पुलिस में काम करता है. जिसकी वजह से पुलिस इन्हें बचा सकती है. मृतका के पिता ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

यह घटना चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के सीकरी गेट पुलिस चौकी में बने सरकारी आवास का है. सिपाही कुमार पाल नाम अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं. उन्होंने अपने बेटे कौशल की शादी 21 अप्रैल को बदांयू के रहने वाले कुमार पाल की बेटी माधूरी से की. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले बहू को परेशान करने लगे थे.   

अचानक हुई बेटी की मौत से परिजन बेहद परेशान हैं, उन्होंने स्थानीय थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया. मृतका के परिजनों का कहना है कि आए दिन उनकी बेटी को ससुराल वाले तंग करते थे और नई नई डिमांड करते थे.

Advertisement

जब हमने उनकी डिमाडों को पूरा करना बंद कर दिया तो दहेज के लोभियों ने उनकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले पर सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement