Advertisement

Hardoi: शादी के पांच दिन बाद महिला डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत, ससुराल वालों पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शादी के महज पांच दिन बाद एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका बीएएमएस डॉक्टर थी, जबकि पति कारोबारी है। ससुराल पक्ष का दावा है कि मौत करंट लगने से हुई, जबकि मायके वालों ने सास और ननद पर अनहोनी का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

संदिग्ध परिस्थिति में महिला डॉक्टर की मौत संदिग्ध परिस्थिति में महिला डॉक्टर की मौत
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के पांच दिन बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में दुल्हन की मौत हो गई. मृतका बीएएमएस डॉक्टर थी और लखनऊ के हेल्थ सिटी ट्रॉमा सेंटर में प्रैक्टिस कर रही थी. 2 मार्च को उसकी शादी कारोबारी अंकित बाजपेई से हुई थी.

कोतवाली शहर के सिविल लाइन निवासी अंकित बाजपेई और डॉक्टर अजीता सिंह के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था, जिसके बाद दोनों ने 2 मार्च को शादी कर ली थी. शादी के बाद 5 मार्च को अजीता की चौथी विदाई हुई और वह ससुराल आ गई. अगले ही दिन उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

Advertisement

नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत

ससुराल वालों का कहना है कि अजीता सुबह बाथरूम में नहाने गई थी, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई. जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो दरवाजा तोड़कर उसे निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतका के परिजनों का आरोप है कि पहले सास ने करंट से मौत की बात कही, फिर गैस गीजर से दम घुटने का कारण बताया. परिवार को संदेह है कि अजीता की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि इसमें ससुराल पक्ष की भूमिका हो सकती है. मृतका की सास बाराबंकी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पैनल पोस्टमार्टम के निर्देश दिए हैं. सीओ सिटी हरदोई अंकित मिश्रा के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement