Advertisement

पवन खेड़ा के विवादित बयान पर भड़के शंकराचार्य, बोले- चाहे संविधान बदल जाए लेकिन हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा भारत

गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का कहना है कि भारत हर हाल में हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा. वहीं उन्होंने पीएम मोदी का अपमान करने पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को घेरा. उन्होंने कहा कि वह हीन व्यक्ति हैं. मालूम हो कि 17 फरवरी को पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम पर विवादित टिप्पणी की थी.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने 17 फरवरी को पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी (फाइल फोटो) कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने 17 फरवरी को पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी (फाइल फोटो)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की निंदा की. उन्होंने कहा कि पवन खेड़ा हीन व्यक्ति हैं. शंकराचार्य ने मंगलवार को वाराणसी में कहा कि हीन व्यक्ति ही हीनता का परिचय देता है. किसी के कुल या सील पर आक्षेप करना शीलवान व्यक्ति का काम नहीं है.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के सवाल पर मीडिया से कहा कि अगर भारत खुद को हिंदू राष्ट्र घोषित करता है तो दुनिया के 204 देशों में से 15 खुद को एक साल के भीतर हिंदू राष्ट्र घोषित कर देंगे. उन्होंने कहा कि चाहे संविधान में बदलाव हो या फिर शासन में लेकिन हिंदू राष्ट्र का लक्ष्य पूरा होकर रहेगा और एशिया महाद्वीप हिंदू महाद्वीप के रूप में सामने आएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका की संसद में भी हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उठ चुका है. सभी के पूर्वज हिंदू थे. हिंदू राष्ट्र ही होगा. 

उन्होंने कहा कि मॉरिशस कह चुका है कि सिर्फ भारत की कमजोरी की वजह से वह अपने देश को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं कर रहे हैं. जिस दिन भारत खुद को हिंदू राष्ट्र घोषित करेगा, उसके एक साल के भीतर मॉरिशस खुद को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देगा. मैंने 17 महीने पहले हिंदू राष्ट्र की बात की थी और अब छत्तीसगढ़ में हिंदू राष्ट्र को लेकर आरएसएस वाले रैली निकाल रहे हैं.

Advertisement

चाणक्य नीति का अध्ययन करें

रामचरितमानस से शुद्र वाली चौपाई हटाने की मांग पर शंकराचार्य ने कहा कि ऐसे लोग चाणक्य नीति का अध्ययन करें, जिसमें कहा गया है कि 5 साल की आयु तक बच्चे को लाड-प्यार दीजिए और फिर उसके आगे उसको अनुशासित रखने के लिए ताड़ना दीजिए.

अल्लाह संस्कृत का है शब्द

मौलाना मदनी की दलील कि ओम ही अल्लाह है, इस पर निश्चलानंद ने कहा कि अल्लाह शब्द मातृ वाचक और शक्ति वाचक शब्द है. अल्लाह शब्द संस्कृत का शब्द है. ओम तो परमात्मा का नाम है. 

धर्म परिवर्तन से लेकर हिंदू लड़कियों का मुस्लिम लड़कों से शादी करने के सवाल के जवाब में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने बताया कि इसकी वजह आधुनिक शिक्षा पद्धति है. दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा. अभी इसी तरह की शादी करने पर एक लड़की को 32 टुकड़े में काट डाला गया, यही लव जिहाद है. मर्यादा का अतिक्रमण करने पर और गोत्र आदि का ध्यान न देने पर ऐसी ही दशा होगी.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर के मुस्लिम लड़के के शादी करने के सवाल के जवाब में शंकराचार्य ने कहा कि यह दिशाहीनता की पराकाष्ठा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement