
उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र में बुधवार को सुबह हुए दर्दनाक हादसे में एक ट्रक ने 12 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. जिससे बच्चा घायल हो गया. वहीं, गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान जीतू पुत्र कैलाश के रूप में हुई है और सेक्टर 14A शनि मंदिर के पास जेजे कॉलोनी में रहता था. बताया जा रहा है कि सुबह वह साइकिल चला रहा था, तभी स्क्रैप लेकर एक ट्रक वहां पहुंचा. ट्रक के बैक करते समय जीतू उसके पहिए के नीचे आ गया.
यह भी पढ़ें: पुणे: एक्सीडेंट के बाद बेहोश हुआ युवक तो DCP ने बचाई जान, VIDEO हुआ वायरल
ट्रक छोड़कर फरार हुआ चालक
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: किसान नेता डल्लेवाल को देखने खनौरी बॉर्डर जा रही मेडिकल टीम का हुआ एक्सीडेंट, चार डॉक्टर घायल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की लापरवाही पर आक्रोश जताया है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. थाना फेज-1 पुलिस के मुताबिक घटना में इस्तेमाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. साथ ही चालक की तलाश की जा रही है. परिजनों की शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी.