Advertisement

काम के लिए 50 मिनट तक खड़े रहे बुजुर्ग पति-पत्नी, IAS अफसर ने सीसीटीवी पर नजर डाली तो अपने विभाग को भी कर दिया खड़ा

Noida News: एक बुजुर्ग दंपती अपनी समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण के आवासीय भूखंड विभाग पहुंचे थे, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद उनका काम नहीं हो सका. जिसके बाद सीईओ ने कर्मचारियों को ये सजा सुनाई.

आवासीय भूखंड विभाग के कर्मचारियों को मिली खड़े रहने की सजा. आवासीय भूखंड विभाग के कर्मचारियों को मिली खड़े रहने की सजा.
भूपेन्द्र चौधरी
  • गौतमबुद्ध नगर,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा से अनोखा मामला सामने आया है. Noida के सीईओ ने कर्मचारियों की लापरवाही पर कड़ा एक्शन लेते हुए आवासीय भूखंड विभाग के स्टाफ को आधे घंटे तक खड़े होकर काम करने का फरमान सुना दिया. 

बताया जा रहा है कि एक बुजुर्ग दंपती अपनी समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण के आवासीय भूखंड विभाग पहुंचे थे, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद उनका काम नहीं हो सका. जिसके बाद सीईओ ने कर्मचारियों को ये सजा सुनाई.

Advertisement

दरअसल, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने अपने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर बुजुर्ग दंपती को काफी देर तक खड़े देखा तो तुरंत आवासीय भूखंड विभाग को निर्देश दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए.

लेकिन उसके बावजूद 15-20 मिनट बाद जब सीईओ ने फिर से सीसीटीवी पर नज़र डाली तो बुजुर्ग दंपति तब भी खड़े दिखे. इस पर नाराज सीईओ आवासीय विभाग पहुंचे और कर्मचारियों की लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई.

सीईओ ने कर्मचारियों को कहा, ''जब आप खड़े होकर काम करेंगे तभी बुजुर्गों की परेशानी को समझ पाएंगे.'' इसके बाद उन्होंने सभी कर्मचारियों को आधे घंटे तक खड़े होकर काम करने का निर्देश दिया. निर्देश के अनुसार, स्टाफ ने खड़े होकर काम किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement