Advertisement

नोएडा में सरेराह लड़कियों को किया 'बैड टच', CCTV में कैद हुई घटना

नोएडा के सेक्टर- 68 से युवतियों से छेड़छाड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है. वीडियो में दिखा कि कैसे दो बाइक सवार मनचलों ने राह चलती युवतियों को गलत तरीके से टच किया. फिर वहां से भाग गए.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सरेराह दो युवतियों से बाइक सवार मनचलों ने छेड़छाड़ की. उन्हें गलत तरीके से छुआ. फिर वहां से फरार हो गए. मामला सेक्टर- 68 का है. छेड़छाड़ की ये घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह आठ बजे दो युवतियां सेक्टर- 62 से कहीं जा रही थीं. दोनों युवतियां पैदल जा ही रही थीं कि सामने से दो बाइक सवार युवक वहां आए. उन्होंने बाइक रोकी और युवतियों को गलत तरीके से टच किया. फिर वहां से फरार हो गए.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब युवकों ने उन्हें टच किया तो कैसे वे दोनों डर गईं. दोनों थोड़ी देर तो वहीं खड़ी रहीं. फिर वे आगे निकल गईं. जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला पुलिस के पास भी जा पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी.

अज्ञात युवकों की सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान की जा रही है. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि जल्द ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हाल ही में नोएडा से छेड़छाड़ का एक और मामला सामने आया था. यहां थाना सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एक अमेरिकन युवक को लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

विरोध करने पर पीड़िता के भाइयों को पीटा
युवती ने पुलिस को बताया था कि David Zyllian Empir नामक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. विरोध करने पर David Zyllian Empir ने पीड़िता के भाइयों के साथ मारपीट की और फरार हो गया.

Advertisement

पैरामाउण्ट गोल्फ फोरेस्ट से आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर पुलिस ने तत्काल मामले में एक्शन लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. जिसके बाद आरोपी को जीटा-1 में स्थित पैरामाउण्ट गोल्फ फोरेस्ट हाउसिंग सोसाइटी से अरेस्ट किया गया. आरोपी David Zyllian Empir अमेरिका का रहने वाला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement