Advertisement

नोएडा: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने शनिवार को बताया कि बारात निकलने के दौरान हर्ष फायरिंग में एक ढाई साल के बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही देसी पिस्तौल भी जब्त कर ली गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने शनिवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि कुछ दिन पहले यहां एक शादी में जश्न के दौरान ढाई साल के बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी थी. वहीं, अब  मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 इलाके के नाथूपुर गांव से आरोपी हितेश उर्फ ​​हैप्पी (25) की गिरफ्तारी हुई है. उसके पास से एक देसी पिस्तौल जब्त की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Harsh Firing Case Noida: बारात में खुशी का जश्न बना मातम, हर्ष फायरिंग में मासूम की गई जान, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि यह घटना 16 फरवरी को रात करीब 10 बजे अगाहपुर गांव में हुई थी. बलवीर सिंह के घर से बारात जब निकल रही थी. तभी हितेश और उसके साथी दीपांशु ने अपने दोस्त रोहन की शादी का जश्न मनाते हुए हर्ष फायरिंग की. पुलिस ने बताया कि विकास शर्मा और उनका परिवार अपनी बालकनी से शादी का दुबरा देख रहे थे, तभी एक गोली उनके बच्चे को लग गई.

यह भी पढ़ें: नोएडा में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में मासूम की मौत, फरार हुआ आरोपी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि दीपांशु को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. घटना के बाद से फरार चल रहे हितेश को शनिवार को नोएडा के सेक्टर 47 से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक देसी तमंचा बरामद किया गया है. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement