Advertisement

नशे की लत में नौकरी छूटी तो अकाउंटेंट बन गया बाइक चोर, जूस की दुकान चलाने वाले दोस्त के साथ करता था चोरी... नोएडा पुलिस ने पकड़ा

नोएडा में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी की नौ बाइकें बरामद की गई हैं. डीसीपी ने बताया कि इनमें से एक चोर अकाउंटेंट था, जबकि दूसरा जूस की दुकान चलाता था.

नोएडा में दो बाइक चोर गिरफ्तार नोएडा में दो बाइक चोर गिरफ्तार
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

नोएडा की सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जो नशे की लत में नौकरी छूटने के बाद वाहन चोरी करने लगा था. वो अपने साथी के साथ रेकी कर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और फिर उन्हें सस्ते दामों पर बेच दिया करता था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उनके कब्जे से 9 बाइकें बरामद की हैं. 

Advertisement

गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों की पहचान रविंद्र और हेमंत के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविंद्र बीकॉम ग्रेजुएट है. वह कई बड़ी कंपनियों में अकाउंटेंट की जॉब कर चुका है, लेकिन नशे की लत के कारण रविंद्र की जॉब चली गई. रविंद्र अपने घर के पास में ही जूस का दुकान लगाने वाले हेमंत उर्फ शानू की दुकान पर जूस पीने जाया करता था. इसी दौरान दोनों के दोस्ती बढ़ गई. नौकरी छूटने के बाद रवींद्र ने हेमंत के साथ बाइक चोरी करने का प्लान बनाया. उसके बाद दोनों चोरी करने में जुट गए. ये लोग अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी किया करते थे फिर उसे सस्ते दामों में बेच दिया करते थे. 

एक अकाउंटेंट तो दूसरा चलाता था जूस की दुकान 

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 9 बाइकें बरामद की गई हैं, जिसमें से पांच बाइकों को हमने अलग-अलग मुकदमों में आईडेंटिफाई कर लिया है. एक आरोपी बीकॉम तक पढ़ा-लिखा है और कई कंपनियों में अकाउंटेंट की नौकरी कर चुका है तो दूसरा आरोपी जूस की दुकान चलाता था. फिलहाल दोनों को जेल भेजा जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement